अपडेटेड 28 December 2025 at 23:20 IST

'PM मोदी, जिन्होंने अपने लिए कुछ नहीं बनाया...', अहमदाबाद में 'नमोत्सव' की धूम; अमित शाह ने किया मेगा म्यूजिकल मल्टीमीडिया शो का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, विचारों, कार्य संस्कृति और लोगों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दिखाने के लिए 'नमोत्सव' नाम का एक मेगा म्यूजिकल मल्टीमीडिया शो आयोजित किया गया।

Follow :  
×

Share


अमित शाह | Image: ANI

अहमदाबाद: गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, विचारों, कार्य संस्कृति और लोगों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दिखाने के लिए 'नमोत्सव' नाम का एक मेगा म्यूजिकल मल्टीमीडिया शो आयोजित किया गया।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह शो सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और मूल्यों की यात्रा है। यह शो अहमदाबाद के घुमा स्थित संस्कारधाम में आयोजित किया गया था। जाने-माने कलाकार साईराम दवे ने कुल 150 कलाकारों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

'प्रधानमंत्री कोई साधारण नेता नहीं हैं, बल्कि एक असाधारण व्यक्तित्व'

गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नमोत्सव के माध्यम से एक ऐसे नेता के जीवन को दिखाया गया है, जिन्होंने सिर्फ 11 सालों में 140 करोड़ भारतीयों में यह पक्का विश्वास जगाया है कि भारत दुनिया में नंबर एक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह आत्मविश्वास विचारों, कार्यों, योजना और अटूट संकल्प से आता है और यह तभी संभव है जब कोई व्यक्ति अपना पूरा जीवन ऐसे विजन के लिए समर्पित कर दे।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई साधारण नेता नहीं हैं, बल्कि एक असाधारण व्यक्तित्व हैं जो दृढ़ संकल्प से भाग्य बदलते हैं। जहां कई नेता परिस्थितियों के कारण आगे बढ़ते हैं, वहीं नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्रीय हित की भावना से सर्वोच्च पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी, जिन्होंने एक बेहद गरीब परिवार में जीवन शुरू किया था, आज एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें 29 देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सभी 140 करोड़ भारतीयों का है।

'प्रधानमंत्री, जिन्होंने अपने लिए कुछ नहीं बनाया...'

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के 11 सालों में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, 81 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्य सुरक्षा मिली है, 11 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए हैं, 15 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं, 10 करोड़ से ज्यादा घरों में साफ पीने का पानी पहुंचा है, 56 करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है, और 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री, जिन्होंने अपने लिए कुछ नहीं बनाया, उन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए घर बनाए हैं, जो नीति, इरादे और नेतृत्व का एक मजबूत उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पद संभालने के बाद, नरेंद्र मोदी ने ज्योतिग्राम योजना के जरिए राज्य के हर गांव में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की और गुजरात को विकास का एक मॉडल बनाया। वही कार्य संस्कृति आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर का निर्माण, अनुच्छेद 370 को हटाना, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई, भारत का दुनिया की चौथी और तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, और डिजिटल सिस्टम में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करना, ये सभी मजबूत संकल्प और स्पष्ट सोच के नतीजे हैं। उन्होंने कहा कि नमोत्सव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

यह कार्यक्रम देश के बच्चों, युवाओं, समाज सेवकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में मूल्यों, देशभक्ति और सेवा की भावना पैदा करेगा। उन्होंने संस्कारधाम के आयोजकों को समाज के सभी वर्गों के लोगों को तीन दिवसीय नमोत्सव कार्यक्रम देखने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के लिए तय किए गए मानकों को अपनाने की एक यात्रा है।

इस कार्यक्रम में ICC चेयरमैन जय शाह, मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य मंत्री रिवाबा जडेजा और दर्शना वाघेला, राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी, बीजेपी शहर अध्यक्ष प्रेरक शाह, संस्कारधाम के चेयरमैन डॉ. आर. के. शाह, राजनीतिक और सामाजिक नेता, साथ ही बड़ी संख्या में शहर के निवासी शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका की शर्मनाक हार, भारत ने चौथा टी20 मैच 30 रन से जीता

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 23:20 IST