अपडेटेड 26 March 2025 at 11:34 IST

हिंदुओं से ज्‍यादा मुस्लिम पहनते हैं रंगीन कपड़े, फिर रंग गिर जाए तो हाय तौबा-हाय तौबा...होली विवाद पर CM योगी ने दिखाया आईना

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली रंग विवाद को लेकर समुदाय विशेष के लोगों को सीधा-सीधा जवाब दिया।

Follow :  
×

Share


cm yogi adityanath | Image: R Bharat

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली रंग विवाद को लेकर समुदाय विशेष के लोगों को सीधा-सीधा जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि मुस्‍लिम तो हिंदुओं से ज्‍यादा रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं और अगर रंग गिर जाए जो हाय तौबा हाय तौबा कहते हैं। सीएम योगी ने कहा ये तो ये तो दोहरा आचरण है। सीएम योगी ने कहा कि रंग से आजतक किसी का अस्तित्व खराब तो नहीं हुआ है। उन्‍होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मुहर्रम में झंडे की छाया हिन्दू घर पर नहीं पड़ती है क्या? क्या उससे कोई घर अपवित्र हो जाता है?

न्‍यूज एजेंसी ANI के पॉडकास्‍ट में सीएम योगी ने कहा, 'यूपी में मुसलमान सबसे ज्‍यादा सुरक्षित हैं। योगी से सवाल किया गया था कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं? इस पर उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने दोहराया- सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। औरंगजेब को सपा का आदर्श बताने के पीछे सीएम योगी तर्क दिया और कहा, जो लोग महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह के बारे में ये लोग बताएंगे? ये लोग इतिहास के बारे में क्या जानते हैं? जो औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं। और जिन्ना को अपना आदर्श मानते हैं।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर क्या बोले सीएम योगी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- जो लोग इस्लाम खतरे में होने की बात कर रहे हैं, उन्होंने यहां भी हिंदुओं का विरोध किया था। आप कल्पना करें कि अगर वे भारत में हिंदुओं का विरोध कर रहे हैं, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात क्या होंगे ? हम उनकी मानसिकता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि हिंदुओं के प्रति उनकी नफरत कितनी खतरनाक है। यूपी सीएम योगी ने बटोगे तो कटोगे नारे पर कहा कि ये विभाजन कारी नहीं, देश जातियों में विभाजित था, तो गुलाम हुआ। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, ये बात हमने कहीं और चीजें आगे बढ़ीं। इलेक्शन उस कारण नहीं जीते, इलेक्शन जीतने के और कारण भी हैं। इतिहास में करोड़ों हिन्दू काटे गए, लाखों हिन्दू कश्मीर में काटे गए। इतिहास वर्तमान का दर्पण, वर्तमान पीढ़ी भूल गई होगी तो ये बताने का माध्यम है।

कृणाल कामरा के बयान पर क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी का कुणाल कामरा के बयान पर कहा- अभिव्यक्ति की आजादी कानून और संविधानिक मूल्यों के दायरे में होनी चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार के लिए नहीं हो सकती। देश का चीरहरण करना, विभाजन की खाई को चौड़ा करने के लिए कुछ लोगों ने अभिव्यक्ति की आजादी को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझा है। 

इसे भी पढ़ें- 'मुहर्रम के झंडे की छाया हिंदू के घर..'., रंग विवाद पर बोले CM योगी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 11:34 IST