अपडेटेड 16 April 2025 at 17:38 IST
Murshidabad Violence: हिंसा पर भड़के सुवेंदु अधिकारी, कहा- बंगाल को योगी जी की जरूरत, सरकार बनने पर Yogi ji वाली दवा देंगे
सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सत्ता में बीजेपी की सरकार आने के बाद हर एफआईआर को दोबारा खोलकर, हर दंगाईयों को योगी जी खुराक देंगे।
Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई। इस हिंसा को लेकर बीजेपी का विरोध जारी है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बंगाल को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जरूरत है।
दरअसल, कोलकाता में बीजेपी ने आज ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर सुवेंदु अधिकारी की अगुवाई में मोर्चा निकाला गया। इस दौरान सुवेंदु ने हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सत्ता में बीजेपी की सरकार आने के बाद हर एफआईआर को दोबारा खोला जाएगा और हर दंगाई को योगी जी की खुराक दी जाएगी।
हर दंगाई को योगी जैसी दवा देंगे- सुवेंदु
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की मौजूदा सरकार (टीएमसी) के दिन गिनती के बचे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदू एक-जुट होकर इसका बदला लेने वाले हैं। सत्ता में बीजेपी की सरकार आने के बाद हर एफआईआर को री-ओपन करने के बाद, हर दंगाई को योगी जी जैसी दवाई हम ही देंगे।' इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि वह बंगाल आए क्योंकि पश्चिम बंगाल को उनकी जरूरत है।
मुस्लिम मौलवियों संग बैठक पर क्या बोले सुवेंदु?
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक पर कहा, ‘यह एक आनंदमय कार्यक्रम था। ये लोग दंगाई हैं। ममता बनर्जी उन्हें दिल्ली जाने, दिल्ली को बंद करने के लिए उकसा रही हैं। दिल्ली जाने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर जाना होगा, उत्तर प्रदेश जाएं, उत्तर प्रदेश, बिहार में ममता बनर्जी नहीं हैं। वहां नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ हैं। वे झूठे आरोप लगा रही हैं। BSF ने गौ तस्करी और मानव तस्करी बंद की।’
बीजेपी नेता ने लगाए ये आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि 2026 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने (टीएमसी) जो तीन सीटें हारी थीं, उन्हें ठीक करने के लिए भड़काने का काम किया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 16:12 IST