अपडेटेड 18 August 2024 at 23:29 IST
Mumbai: गलत टिकट दिखाने पर टीटीई ने लगाया जुर्माना तो यात्रियों ने कर दी पिटाई, VIDEO वायरल
Mumbai: एसी कोच में वैध टिकट के बिना यात्रा करने पर जुर्माना लगाए जाने के बाद यात्रियों ने यात्रा टिकट निरीक्षक (TTE) की पिटाई कर दी।
सत्य प्रकाश शर्मा
Mumbai: एसी कोच में वैध टिकट के बिना यात्रा करने पर जुर्माना लगाए जाने के बाद यात्रियों ने यात्रा टिकट निरीक्षक (TTE) की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना चर्चगेट-विरार फास्ट वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेन में हुई। इस घटना के बाद रेलवे ने बयान भी जारी किया है।
पश्चिम रेलवे के CPRO का बयान
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा, ''सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ और यह घटना 15 अगस्त की है जिसमें एसी लोकल में यात्रा कर रहे तीन यात्रियों को प्रथम श्रेणी के तीन टिकटों के साथ पकड़ा गया। यह एसी लोकल की टिकट की कीमत से अधिक है। इन यात्रियों को टिकट चेकर द्वारा जुर्माना भरने के लिए कहा गया था। इस दौरान तीन लोगों ने गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की और इन लोगों का प्रथम श्रेणी के टिकटों के साथ पकड़े गए तीन यात्रियों से कोई संबंध नहीं था। उन्होंने कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। जीआरपी और आरपीएफ को बुलाने के बाद तीनों लोगों ने लिखित माफी मांगी। हम यात्री से अनुरोध करते हैं कि वह वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार न करें।''
विनीत अभिषेक ने कहा कि पश्चिम रेलवे यात्रियों से यह अपील भी करती है कि सभी यात्री वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करने दें। उनके प्रति कोई भी दुर्व्यवहार एक दंडनीय अपराध है।
2 पंडितों पर हमला
इससे पहले मुंबई में बीती रात पूजा कर लौट रहे दो पुजारियों पर 5 लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पंडितों में डंडे और चाकू से हमला किया गयाय़ इस हमले में पुजारी को मामूली चोट आई है। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गए थे। कांदिवली पुलिस ने इस हमले के मामले में दो लोगो को हिरासत में लिया और बाकियों की तलाश में जुट गई। हमले की वजह क्या है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 August 2024 at 23:29 IST