अपडेटेड 13 October 2024 at 13:08 IST
Mumbai: NCP लीडर बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा, बेटे जीशान ने बताया
Baba Siddique Death News: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने जानकारी दी कि शाम 7 बजे नमाज-ए जनाजा होगा और उसके बाद 8.30 बजे उन्हें दफन किया जाएगा।
Baba Siddique News: एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का आज शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हो। फिलहाल एनसीपी नेता के बेटे जीशान सिद्दीकी ने जानकारी दी है कि रविवार को रात तकरीबन 8.30 बजे बाबा सिद्दीकी को दफन किया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने जानकारी दी कि शाम 7 बजे नमाज-ए जनाजा होगा और उसके बाद 8.30 बजे उन्हें दफन किया जाएगा। जीशान ने 'X' पर किए एक पोस्ट में लिखा- 'अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय बाबा सिद्दीकी का स्वर्गवास हो गया है। नमाज ए जनाजा- 13 अक्टूबर, रविवार को शाम 7 बजे, मगरिब की नमाज के बाद मकबा हाइट्स, 15 ए, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा ईस्ट में। दफन- आज बड़ा कब्रिस्तान, मरीन लाइन्स स्टेशन के सामने।'
बाबा सिद्दीकी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को घोषणा की कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिनकी मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने 2004-2008 के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया और महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के अध्यक्ष भी रहे।
बेटे के दफ्तर के बाहर मारी गई बाबा सिद्दीकी को गोली
मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात करीब 9.30 बजे हमलावरों ने गोली मारी। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से घर के लिए निकले थे। बाहर आते ही कथित तौर पर 3 हमलावरों ने उन पर हमला बोला दिया। पटाखों की आवाज के बीच शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियों की बौछार कर दी। इसमें पेट और छाती पर गोली लगी। बाद में जब एनसीपी नेता को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में 2 आरोपी फिलहाल पकड़े गए हैं। तीसरे हमलावर की तलाश की जा रही है।
निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अपराध पंजीकरण संख्या 589/2024, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1), 109, 125 और 3 (5) के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25, 5 और 27 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 और धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के लिए दिल्ली पुलिस एक विशेष जांच दल भी मुंबई भेजेगी। सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे एक संदिग्ध गैंगस्टर का मकसद मुंबई में अपना प्रभाव स्थापित करना था।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 13 October 2024 at 13:08 IST