अपडेटेड 27 February 2025 at 19:18 IST

Pune Rape Case: बस रेपकांड के बाद एक्शन में MSRTC, 15000 बसों में लगेगा पैनिक बटन; CCTV कैमरे लगाना भी जरूरी

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सभी बस अड्डों और डिपो की सुरक्षा ऑडिट का आदेश दिया।

Follow :  
×

Share


Representational image | Image: File photo

Pune Rape Case: पुणे में खड़ी राज्य परिवहन की बस के अंदर एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सभी बस अड्डों और डिपो की सुरक्षा ऑडिट का आदेश दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य भर में एमएसआरटीसी डिपो में खड़ी सभी बसों और अन्य वाहनों का इस वर्ष 15 अप्रैल से पहले निपटान कर दिया जाएगा।

मंगलवार को पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर राज्य परिवहन की बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। आरोपी 37 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार, गाडे के खिलाफ पुणे और निकटवर्ती अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और इनमें से एक अपराध में वह 2019 से जमानत पर बाहर था।

स्वारगेट बलात्कार मामले के मद्देनजर एमएसआरटीसी बस डिपो और परिसरों में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करने के बाद यहां राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरनाईक ने कहा कि उन्होंने एमएसआरटीसी बस अड्डों और डिपो का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। निगम के राज्य भर में लगभग 580 बस स्टैंड और 251 बस अड्डे हैं।

उन्होंने कहा, “सभी बस डिपो और बस अड्डों का ऑडिट कराया जाएगा और इसमें जो भी कमियां सामने आएंगी, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।”

मंत्री ने सुरक्षा की निगरानी के लिए एमएसआरटीसी में एक आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की मांग की।

उन्होंने कहा, “सुरक्षा एवं सतर्कता अधिकारी का पद, जहां आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति होती है, खाली पड़ा है। हमने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इस पद पर आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति करने का अनुरोध किया है।”

सरनाईक ने कहा कि लगभग 15,000 एमएसआरटीसी बसों में जीपीएस और पैनिक बटन के साथ सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाएंगे, जिनमें निजी ठेकेदारों से किराए पर ली गई बसें भी शामिल हैं।

उनके अनुसार, वर्तमान में एमएसआरटीसी में विभिन्न सुरक्षा बोर्डों के माध्यम से लगभग 2,700 सुरक्षा गार्ड नियुक्त हैं, और वे यह देखने के लिए समीक्षा कर रहे हैं कि क्या महिला सुरक्षा गार्डों की संख्या में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के एक पूर्व विधायक के बैनर में आरोपी गाडे के दिखने के बारे में पूछे जाने पर सरनाईक ने कहा कि पुलिस इसकी जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें: आरोपी पर एक लाख का इनाम, 13 टीमें पीछे पड़ीं; पुणे रेप केस में एक्शन तेज

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 19:18 IST