अपडेटेड 19 August 2025 at 09:45 IST

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की आज से होगी शुरुआत, 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा पेश, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

उत्तराखंड विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। पहले दिन 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे।

Follow :  
×

Share


Uttarakhand assembly monsoon session 2025 | Image: ANI

Monsoon session of Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की आज, 19 अगस्त से शुरुआत होगी। सदन पटल पर पहले ही दिए कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। इससे पहले सोमवार देर शाम विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा,समिति की बैठक हुई। बैठक में पहले दो दिन के एजेंडा तय किया गया। चार दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत राजधानी गैरसैंण में होगी।

 

चमोली स्थित गैरसैंण में चार दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत मंगलवार को हो रही है। सरकार सत्र के पहले दिन 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट समेत 9 विधेयक सदन में पेश करेगी। वहीं, विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारी में लगा है। कांग्रेस 
नैनीताल अपहरण कांड समेत प्रदेश में आपदा, त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव में कथित गड़बड़ी समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।

सदन में आज रखे जाएंगे ये विधेयक

  • उत्तराखंड श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम संशोधन अध्यादेश 2025 को सदन के पटल पर रखा जाएगा
  • समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन अध्यादेश 2025 को सदन के पटल पर रखा जाएगा
  • उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2025 को सदन के पटल पर रखा जाएगा
  • उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता और विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2025 को सदन के पटल पर रखा जाएगा
  • उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 को सदन की पटल पर रखा जाएगा
  • उत्तराखंड साक्षी संरक्षण विधेयक  2025 सदन के पटल पर रखा जाएगा
  • उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को सदन के पटल पर रखा जाएगा
  • उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 को सदन के पटल पर रखा जाएगा

 5,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट होगा पेश

संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सत्र के पहले दिन सरकार 5,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेगी, जिसका उद्देश्य बुनियादी ढांचे का विकास और नई घोषणाओं को लागू करना है। इसके साथ ही, कुल नौ विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे। वित्त विभाग ने विभागवार अनुपूरक मांगों को तैयार किया है, जिन्हें कैबिनेट से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

संसदीय कार्यमंत्री ने आगे बताया कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।  सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर सरकार की नजर है। यह सत्र कई अहम मुद्दों पर चर्चा का केंद्र बनने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, तीन दुकानें और पुल बहे

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 09:45 IST