अपडेटेड 28 June 2024 at 16:22 IST
Monsoon in India: भारत भर में मौसम का कहर तेज, पहाड़ों में बादल फटने शुरू; इन राज्यों में भारी बारिश
Monsoon in India: भारत के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, दिल्ली के कई इलाके डूब चुके हैं, हिमालयी राज्यों में बादल फटने जैसी खबरें आनी शुरू हो गई है।
Monsoon in India: भारत के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, दिल्ली में भी कई इलाके डूब चुके हैं। वहीं हर बार की तरह हिमालयी राज्यों में बादल फटने जैसी खबरें मिलनी शुरू हो चुकी है। भारतीय हिमालय के क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने के बाद हालात और खराब हो जाते हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बताया कि राज्य से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आईएमडी का कहना है कि उत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, खासकर उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी, वहीं दिल्ली के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बादल फटने की घटनाएं हो रही है- मुख्यमंत्री सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘बादल फटने की घटना सामने आ रही हैं। हिमाचल की जनता से मेरा अनुरोध है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों के किनारे नहीं जाना है, हमारी आपदा प्रबंधन को लेकर एक बैठक हो चुकी है। सबको सतर्क रहने के लिए बोल दिया है।’
मॉनसून की एंट्री इन राज्यों में बारिश होगी
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राजस्थान के कुछ हिस्सों में, हरियाणा के कुछ जिलों में, पूरी दिल्ली में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के हिस्सों में आगे बढ़ रहा है।
पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में अगले 4-5 दिन भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण सप्ताह खत्म होते होते दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 16:22 IST