अपडेटेड 15 March 2025 at 16:43 IST

मोहम्मद शमी के पीछे हाथ धोकर कौन पड़ गया? बेटी को किया ट्रोल तो भड़के चक्रपाणी- तालिबानी सोच पैदा करने रहे, उन्हें कुचलने...

मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली खेलने पर विवाद हुआ। हसीन जहां ने होली की फोटो शेयर की थी, जिस पर उन्हें ट्रोल किया गया था। इस विवाद में स्वामी चक्रपाणि कूदे।

Follow :  
×

Share


मोहम्मद शमी की बेटी को ट्रोल करने वालों को स्वामी चक्रपाणि ने जवाब दिया. | Image: Video Grab/ Insta/ANI

Mohammed Shami daughter Aaira Holi: मोहम्मद शमी की बेटी आयरा को होली मनाने पर ट्रोल किए जाने के बाद स्वामी चक्रपाणि विवाद में कूद पड़े हैं। बेटी आयरा की होली वाली तस्वीर उसकी मां और मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां ने शेयर की थी, लेकिन रमजान की बात करते हुए कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने फिलहाल शमी की बेटी का समर्थन करते हुए ऐसे लोगों को जवाब दिया है।

14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया गया। मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली मनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई। देखा गया कि आयरा के कपड़ों पर खूब रंग लगा था। जब हसीन जहां ने उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। हसीन जहां की पोस्ट के बाद लोग सोशल मीडिया पर ही गंदी गालियां देते हुए और एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। स्वामी चक्रपाणि ने इस घटना पर कहा कि ऐसी सोच और ऐसे लोगों के महिमामंडन की बजाय उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।

आयरा के होली मनाने पर स्वामी चक्रपाणि ने क्या कहा?

हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने हसीन जहां का बचाव किया है। उन्होंने एक बयान में कहा- 'कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस होली को पूरा विश्व मना रहा है, भारत में कुछ कट्टरपंथी ऐसे हैं जो मोहम्मद शमी के होली खेलने पर इस्लाम का हवाला देकर कह रहे हैं कि इसको इस्लाम से खारिज कर देना चाहिए। कहा जा रहा है कि मुस्लिम समाज से होते हुए भी रमजान के पाक महीने में होली कैसे खेली जा सकती है। कोई मुसलमान होली नहीं खेल सकता है।'

स्वामी चक्रपाणि ने आगे कहा- 'इस तरह का नफरत और घृणा करने वाला कोई मानवद्रोही ही होगा। ये लोग मजहब के नहीं, बल्कि घृणा वाले लोग ही हो सकते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। ऐसे लोगों को रोके जाने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐसे लोग ही देश में नफरत पैदा कर रहे हैं और इससे कट्टरपंथी तालिबानी सोच पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों का महिमामंडन नहीं , बल्कि इन्हें कुचलने जाने की आवश्यकता है।'

मैच के समय ट्रोल किए गए मोहम्मद शमी

इसके पहले जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला था, तब मोहम्मद शमी काफी ट्रोल किए गए थे। मैच के समय शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते तस्वीर आई थी। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी समेत कई मुस्लिम धर्मगुरु सामने आए, जिन्होंने मोहम्मद शमी के रोजा न रखने की आलोचना की थी। बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो कई हिंदू धर्मगुरु और मोहम्मद शमी के परिवार वाले भी खिलाड़ी के समर्थन में खड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें: 'सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड…' नशे में तेज प्रताप ने क्या कर डाला?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 16:43 IST