अपडेटेड 12 August 2025 at 16:35 IST

'140 करोड़ लोगों के पेशाब से बह जाएगा पाकिस्तान, सुनामी आ जाएगी', बिलावल भुट्टो के बयान पर मिथुन चक्रवर्ती का पलटवार

Indus Waters Treaty: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो जंग होगी। मिथुन चक्रवर्ती ने इस बयान पर पलटवार किया है। साथ ही पाकिस्तान को खुली चेतावनी भी दे डाली।

Follow :  
×

Share


mithun chakraborty on bilawal bhutto statement | Image: ANI, AP

Mithun Chakraborty on Bilawal Bhutto Statement: सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बनी हुई है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया, जिससे पड़ोसी मुल्क में खलबली मची है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख से लेकर तमाम नेताओं की ओर से लगातार गीदड़भभकी दी जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हाल ही में कहा कि भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो जंग होगी। उनके इस बयान पर BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखा पलटवार किया है।

मिथुन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से ऐसी बयानबाजी होती रही तो हमारी खोपड़ी घूम जाएगी। फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।

बिलावल के बयान पर भड़के मिथुन चक्रवर्ती

बिलावल भुट्टो के जंग वाले बयान पर BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "पाकिस्तान के आवाम के विरोध में हमें कुछ नहीं कहना है। पाकिस्तान की जनता युद्ध नहीं चाहती, अच्छे लोग हैं। लेकिन अगर ऐसी बातें करते रहेंगे तो फिर खोपड़ी सनक गई तो एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "कुछ नहीं हुआ तो हम लोगों ने सोचा है एक बांध बनाएंगे। 140 करोड़ लोग उसमें पेशाब करेंगे। उसके बाद हम बांध खोल देंगे। कोई गोली नहीं चलेगी, लेकिन सुनामी आ जाएगी।" मिथुन ने यह भी कहा कि मेरे मन में पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ कुछ नहीं है। मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है।"

पाकिस्तान लगातार दे रहा गीदड़भभकी

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने फिर भारत को युद्ध की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और बांध बनाने की कोशिश करता है, तो हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं।

‘…तो हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे’

इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।" इसके अलावा मुनीर ने सिंधु जल संधि का भी जिक्र कर कहा था कि भारत की ओर से इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों पर भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे। जब वो ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे। मुनीर ने कहा, "सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है।"

यह भी पढ़ें: 'सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं असीम मुनीर...', पूर्व पेंटागन अफसर ने की Pakistan को आतंकी देश घोषित करने की मांग



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 12:53 IST