अपडेटेड 9 May 2024 at 20:20 IST

कूल्हे को उंगली से छुआ, फिर... दिल्ली मेट्रो में नाबालिग लड़के के साथ छेड़छाड़; पूरा मामला

Delhi Metro: दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम जितेंद्र गौतम बताया गया है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली मेट्रो में नाबालिग लड़के के साथ छेड़छाड़ | Image: Republic

Delhi Metro: दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम जितेंद्र गौतम बताया गया है। पुलिस के अनुसार, इस शख्स पर आरोप है कि उसने दिल्ली मेट्रो में एक नाबालिग लड़के के साथ छेड़छाड़ की।

ये है पूरा मामला

3 मई को एक नाबालिग लड़के ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट किया कि जब वह मेट्रो से अपने घर जा रहा था और जब वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा, तो चढ़ते समय एक व्यक्ति उसके कूल्हे को अपनी उंगली से छूने लगा। शिकायतकर्ता ने सोचा कि यह गलती होगी लेकिन आरोपी ने कश्मीरी गेट पहुंचने तक लगातार नाबालिग से छेड़छाड़ की। इसके बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। 

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

जांच के दौरान नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान के लिए राजीव चौक से जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन तक 15 मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि आरोपी मेट्रो स्टेशन जहांगीर पुरी पर उतरा था। आरोपी की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी कौशांबी से मेट्रो में चढ़ा था।

बाद में पहचान स्थापित करने और आरोपियों के ठिकाने की जांच के लिए टीमों को जहांगीर पुरी और कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर भेजा गया। एमआरएस कौशांबी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया और आरोपी को मेट्रो से उतरने के बाद सर्विस रोड का उपयोग करते हुए पाया गया। कई दुकानदारों, गार्डों और स्थानीय लोगों को आरोपी की तस्वीर दिखाकर आरोपी के बारे में पूछताछ की गई।

गंभीर प्रयासों और गुप्त सूचना के बाद आरोपी जितेंद्र गौतम पुत्र जगदीश गौतम निवासी मकान नंबर 47, गली नंबर 2, अंबेडकर कॉलोनी, ग्राम खेड़ा खुर्द, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली, उम्र - 28 को पकड़ लिया गया। स्पेशल स्टाफ मेट्रो की टीम द्वारा आगे की जांच के लिए पीएस राजीव चौक मेट्रो के आई.ओ. को सौंप दिया गया।।

ये भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री बनते ही पहले आतंकियों को छुड़ाने वाली फाइल पर की साइन', CM योगी का अखिलेश पर बड़ा आरोप

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 20:14 IST