अपडेटेड 10 May 2025 at 14:57 IST
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM उमर, फारूक अब्दुल्ला सबने PAK को जमकर कोसा, लेकिन महबूबा मुफ्ती ने अलापा अलग राग
भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती अलग ही राग अलाप रही हैं। वो तनाव कम करने के लिए भारत को पहला कदम उठाने की सलाह दे रही हैं।
India Pakistan news: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात दिन पर दिन बिगड़ दे रहे हैं। दोनों देशों के बीच इस वक्त तनाव चरम पर है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है, जिसका भारत भी करारा जवाब दे रहा है। वहीं, भारत और पाकिस्तान में बढ़ती टेंशन के बीच महबूबा मुफ्ती अलग राग अलापती नजर आ रही हैं। वो अब तनाव कम करने के लिए भारत को पहला कदम उठाने की सलाह देने लगी हैं।
बीते दिन भी महबूबा मुफ्ती ने दोनों देशों से हमले बंद करने की अपील की थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में PDP प्रमुख रो भी पड़ी थीं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान की सरकारों से शांतिपूर्ण समाधान खोजने को कहा था।
भारत को पहला कदम उठाने की सलाह दे रहीं महबूबा मुफ्ती
अब भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव पर महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि तनाव कम करने के लिए भारत को पहला कदम उठाना चाहिए। दुनिया हमारी तरफ देख रही है।
PDP प्रमुख ने इस दौरान अमेरिका का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, "शुरुआत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में अमेरिका एक निश्चित बिंदु से आगे हस्तक्षेप नहीं करेगा। अब जिस तरह से चिंताजनक हो रही है उसे देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से बात की और तनाव कम करने की अपील की है।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अब एक उभरती हुई शक्ति/सबसे अधिक आबादी वाला देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर है। उसे असंगत अंतरराष्ट्रीय समर्थन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। इसकी जगह भारत को उपमहाद्वीप में अपनी नेतृत्वकारी भूमिका को अपनाना चाहिए और तनाव कम करने के लिए पहला कदम उठाना चाहिए।"
महबूबा ने आगे यह भी कहा कि दुनिया हमें देख रही है। यह भारत के लिए मजबूती से खड़े होने और यह दिखाने का समय है कि उसकी असली ताकत परमाणु हथियारों में नहीं बल्कि उसकी सॉफ्ट पावर और शांति के लिए प्रतिबद्धता में है।
पाकिस्तान की उकसाने और तनाव बढ़ाने वाली हरकतें
गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती की ओर से भारत को तनाव कम करने की सलाह ऐसे समय में दी जा रही है, जब लगातार पाकिस्तान की ओर से उकसाने और तनाव बढ़ाने वाली हरकतें की जा रही हैं। पड़ोसी मुल्क भारत पर लगातार ड्रोन से लेकर मिसाइलों से हमला करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, LoC पर भी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी जारी है। भारतीय सुरक्षाबल उसकी हर करतूतों का जवाब दे रहे हैं।
PC में रोते हुए बोलीं- बंद कर दें हमले
इससे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने बीते दिन श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस दौरान वो रो पड़ी और कहा कि LoC के दोनों ओर मारे जा रहे। बच्चों की मौतें उन्हें अंदर से तोड़ रही हैं। महबूबा ने कहा कि सैन्य कार्रवाई से कोई स्थायी समाधान नहीं निकलेगा। दोनों देशों से अपील है कि इन हमले को बंद कर दीजिए। इस लड़ाई में बच्चे मारे जा रहे हैं। आखिर यह कब तक ऐसा चलेगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 14:57 IST