अपडेटेड 9 March 2025 at 09:32 IST

Mathura Encounter: मथुरा में मारा गया दुर्दांत अपराधी, पुलिस ने एक लाख के इनामी असद को एनकाउंटर में ढेर किया

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी का एनकाउंटर किया है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधी का नाम असद बताया जाता है।

Follow :  
×

Share


मथुरा में कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर हुआ. | Image: R Bharat

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी का एनकाउंटर किया है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधी का नाम असद बताया जाता है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी असद मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला था। मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में ये एनकाउंटर हुआ है।

बताया जाता है कि आरोपी असद इंटर स्टेट छैमार गिरोह का सरगना था। असद के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। असद के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर में मुकदमे दर्ज हुए।  पुलिस को अपराधी की लंबे समय से तलाश थी और इसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। असद के बारे में मथुरा पुलिस को इनपुट मिला और उसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया।

पुलिस की गोलियों से घायल हुआ असद, अस्पताल में मृत घोषित

मथुरा पुलिस ने हाईवे थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी असद को घेर लिया। इस दौरान गोलीबारी हुई और मुठभेड़ में असद बुरी तरह घायल हो गया। उसे हिरासत में लेने के बाद पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है।

अपराधियों ने पुलिस पर की थी पहले फायरिंग- SSP

मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे बताते हैं कि मुखबिर से अपराधी के बारे में जानकारी मिली थी। वो अपने 3 अन्य साथियों के साथ थाना हाईवे क्षेत्र के माहोली गांव जाने वाले रास्ते में एक मकान में था। उसके बाद जानकारी टीम को दी गई और ऑपरेशन पर लगाया गया। एसएसपी ने बताया कि टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस क्षेत्र में घेराबंदी की। जब अपराधियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई, जिसमें कुख्यात अपराधी मारा गया। हालांकि उसके अन्य साथी वहां से भागने में सफल रहे।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि एनकाउंटर से समय बचकर भागने वाले अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा। पुलिस टीमें उनकी छानबीन में लगी हैं। एसएसपी ने कहा कि मारे गए अपराधी के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन लीकेज से भड़की आग, तीन लोग झुलसे

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 08:56 IST