अपडेटेड 25 February 2024 at 18:03 IST
'मथुरा में भी सब शराबी, राहुल गांधी अब ये न कह दें', जयंत चौधरी ने की बैठक; BJP को लेकर ये बड़ा ऐलान
Mathura News: RLD प्रमुख जयंत चौधरी आज मथुरा पहुंचे और उन्होंने अपने 10 विधायकों के साथ राज्यसभा के मतदान को लेकर बैठक ली।
Mathura News: RLD प्रमुख जयंत चौधरी आज मथुरा पहुंचे और उन्होंने अपने 10 विधायकों के साथ राज्यसभा के मतदान को लेकर बैठक ली। बैठक में सभी विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। इसके बाद RLD प्रमुख मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि इंडी गठबंधन में हम नहीं हैं और गठबंधन की औपचारिकता घोषणा बहुत जल्दी होगी।
वहीं जयंत चौधरी ने मथुरा लोकसभा सीट पर कहा कि मथुरा की सीट मथुरावासियों के साथ जाएगी। उन्होंने राहुल गांधी की चल रही यात्रा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब राहुल गांधी मथुरा-आगरा में आकर यह न कह दें कि यहां पर भी सब शराबी हैं।
किसान आंदोलन पर क्या बोले RLD प्रमुख
जयंत चौधरी ने ये भी कहा हमारा थोड़ा हृदय परिवर्तन हुआ है। जब हम एनडीए में शामिल होंगे, गठबंधन में शामिल होंगे तो आमतौर पर जो भी कमी होगी, वह हम दूर करेंगे। किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को हल निकालना चाहिए। पिछली बार काफी समय तक किसानों का आंदोलन चला था। राष्ट्रीय लोक दल जाटों की पार्टी नहीं है, किसानों की और मजदूरों की युवाओं की पार्टी है। 10 साल तक हम विपक्षी पार्टियों में रहे। हम सभी मुद्दों को उठाते थे। आगे चलकर इसी तरीके से हमारे कार्यकर्ता मेहनत करेंगे।
उन्होंने पुलिस परीक्षा रद्द होने पर कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए फैसला लिया है। साथ ही किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार मध्यस्थता के लिए भेजेगी तो वह जरूर जाएंगे।
PM Modi ने भी दिया था करारा जवाब
इससे पहले राहुल गांधी ने हाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी में कहा था कि उन्होंने कुछ युवाओं को नशे में धुत्त होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा था तथा उत्तर प्रदेश का भविष्य (युवा) नशे में है। इसपर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी को गाली देते देते इन्होंने दो दशक बिता लिए, लेकिन अब ईश्वर रूपी जनता जनार्दन, उत्तर प्रदेश के नौजवानों पर अपनी कुंठा निकाल रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं वो उत्तर प्रदेश के, मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियों, काशी का नौजवान तो उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है। ‘इंडी’ गठबंधन द्वारा उत्तर प्रदेश के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 16:12 IST