अपडेटेड 11 June 2024 at 12:35 IST

BREAKING: MP के धार में लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हुई पाइप फैक्ट्री; दिखा भयावह मंजर

आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं। कई किलोमीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है।

Follow :  
×

Share


धार की फैक्ट्री में आग | Image: ANI

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार में एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आई है। यहां एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि कई किलोमीटर दूर से ही धुआं देखने को मिल रहा है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर मौजूद हैं। 

जानकारी के अनुसार आग औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित फैक्ट्री के गोदाम में 11 जून को सुबह लगी। आग लगने की वजह अबतक सामने नहीं आई है। इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप बनाने का काम होता हैं। इसकी वजह से आग तेजी से फैल रही है।

तेजी से फैल रही आग

धार पाइप फैक्ट्री की सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में आग का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है। काले धुएं का गुबार काफी दूर से नजर आ रहा है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

फिलहाल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद बताई जा रही हैं। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड को इस आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। फैक्ट्री के आसपास बने प्लांट को खाली कराया जा रहा है। 

बताया ये भी गया है कि अब तक 20 से ज्यादा टैंकर पानी का उपयोग हो चुका है, लेकिन आग पर काबू अबतक नहीं पाया गया। 

इंदौर से भेजी गई फोन की गाड़ियां-पानी के टैंकर

धार की पाइप फैक्ट्री में लगी आग पर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दुख जताया। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर की एक कंपनी में भीषण आग लगने का दुखद समाचार है। सूचना मिलने पर इंदौर से त्वरित ही 5 फोम से भरी गाड़ियां और पानी के टैंकर भेज दिए गए है, आवश्यकता पड़ने पर और भी सहायता भेजी जाएंगी। सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि ये आग जल्द ही बुझे और किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।”

यह भी पढ़ें: Reasi Attack: चेकपोस्‍ट पार कर रफ्तार में भागती दिखी संदिग्ध गाड़ी, हमले वाले स्‍पॉट का CCTV वीडियो
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 June 2024 at 11:25 IST