अपडेटेड 17 May 2024 at 23:41 IST

देवी धाम सलकनपुर मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक दुकानें खाक

Devi Dham Salkanpur temple: देवी धाम सलकनपुर मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर भीषण आग लग गई है।

Follow :  
×

Share


Devi Dham Salkanpur temple: देवी धाम सलकनपुर मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग ने एक दर्जन के करीब दुकानों को चपेट में ले लिया है।

दमकलों की गाड़ियां पहुंची

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि दमकलों की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। गैस टंकी फटने से दुकानों में आग की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि ये मंदिर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित है।

दिल्ली के ओखला में बारात घर में लगी आग

इससे पहले दिल्ली के ओखला इलाके में शुक्रवार को एक बारात घर में आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि शाम छह बजकर 56 मिनट पर कालकाजी मेट्रो स्टेशन के पास एक बारात घर में आग लगने की सूचना मिली। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग की सूचना मिलने पर दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने की प्रक्रिया अभी जारी है।’’

एयर इंडिया विमान में आग

इससे पहले 175 यात्रियों के साथ दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 807 ने एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने का पता चलने के बाद बीच रास्ते में आपातकालीन कॉल की। SOS कॉल का मतलब था कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था, क्योंकि एयर इंडिया की उड़ान ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए यू-टर्न लिया था। एयर इंडिया फ्लाइट 807 ने शाम 5.52 बजे आग लगने की आपातकालीन कॉल की, जिससे सभी आपातकालीन सेवाएं हरकत में आ गईं।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अधिकारी फ्लाइट की लैंडिंग की पूरी तैयारी कर रहे थे। ये फ्लाइट मूल रूप से बेंगलुरु में उतरने वाली थी। इसके बाद 6.38 में विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गई।

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः AAP के यू-टर्न के बाद CM आवास में चल क्या रहा है? स्वाति मालीवाल ने कर दिया बड़ा दावा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 23:28 IST