अपडेटेड 18 May 2025 at 12:42 IST
BIG BREAKING: हैदराबाद में चारमीनार के पास लगी भीषण आग, महिलाओं-बच्चों सहित अबतक 17 लोगों की मौत
हैदराबाद के चारमीनार के पास एक इमारत में भीषण आग लगने से अबतक 17 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
हैदराबाद के चारमीनार के पास एक इमारत में भीषण आग लगने से अबतक 17 लोगों की मौत की खबर आ रही है। आग हैदराबाद के मीर चौक इलाके में बनी एक इमारत में लगी थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े छह बजे फोन आया और वे मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब अग्निशमन विभाग को कॉल के जरिए आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका था। फायर डिपार्टमेंट के अफसरों के मुताबिक, इमारत में कई लोग बेहोशी की हालत में मिले. कुछ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज देने के आदेश भी दिए हैं।
PM मोदी ने शोक जताया, मुआवजे का किया ऐलान
PM मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा, "हैदराबाद में आग की इस घटना से बहुत दुख हुआ है. जो लोग अपनों को खो चुके हैं, उनके प्रति मेरी संवेदना है। "प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए यह भी कहा कि मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।"
फायर डिपार्टमेंट को जैसे ही घटना की सूचना मिली, 11 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। इनमें लंगर हौज, मोगलपुरा, गौलगुड़ा, राजेन्द्र नगर, गांधी आउटपोस्ट और सालारजंग म्यूजियम स्टेशनों से भेजी गई गाड़ियां शामिल थीं। इसके अलावा, 2 रेस्क्यू टेंडर, एक ब्रोंटो स्काईलिफ्ट, 3 वॉटर टेंडर और एक फायर फाइटिंग रोबोट की भी मदद ली गई। घायलों को DRDO अस्पताल, उस्मानिया जनरल अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि आग का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट है, जिसकी विस्तृत जांच जारी है।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 11:37 IST