अपडेटेड 18 May 2025 at 12:02 IST

लड़कियां, सेक्‍स, ड्रग्‍स और ब्‍लैकमेलिंग...किसने रची थी एलन मस्क को फंसाने के साजिश? पूर्व FBI एजेंट के दावे से आया इंटरनेशनल भूचाल

अमेरिका की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के एक पूर्व एजेंट ने उद्योगपति और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।

Russian spies targeted Elon Musk using sex, drugs Ex-FBI agent Jonathan Buma drops bombshell
लड़कियां, सेक्‍स, ड्रग्‍स और ब्‍लैकमेलिंग...किसने रची थी एलन मस्क को फंसाने के साजिश? पूर्व FBI एजेंट के दावे से आया इंटरनेशनल भूचाल | Image: Pixabay and X

अमेरिका की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के एक पूर्व एजेंट ने उद्योगपति और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। पूर्व एजेंट जोनाथन बुमा का कहना है कि रूस की खुफिया एजेंसियों ने मस्क को सेक्स और ड्रग्स के जरिए फंसाने की योजना बनाई थी ताकि उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके। यह खुलासा बुमा ने जर्मनी के प्रमुख प्रसारक ZDF द्वारा प्रसारित एक डॉक्यूमेंट्री के दौरान किया। उन्होंने दावा किया कि इस साजिश को खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंजूरी मिली थी। हालांकि, बुमा ने अपने इन दावों के पीछे के स्रोतों का खुलासा नहीं किया है।

जोनाथन बुमा के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद एलन मस्क और पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थिएल रूसी खुफिया एजेंसियों की निगरानी में आ गए थे। इन एजेंसियों का मकसद था कि दोनों उद्यमियों के निजी जीवन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी एकत्र की जाए। इसका इस्तेमाल भविष्य में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए किया जा सकता था। इस दावे में एक और चौंकाने वाला पहलू यह था कि रूसी एजेंसियां मस्क की व्यक्तिगत रुचियों जैसे कि अनैतिक महिलाओं और ड्रग्स, खासकर केटामाइन का फायदा उठाना चाहती थीं। बुमा के मुताबिक, मस्क की इन आदतों को रूस ने ‘एक अवसर’ के रूप में देखा और इनका उपयोग कर उन्हें फंसाने की योजना बनाई।

सिर्फ ब्‍लैकमेल करना था मकसद

बुमा ने कहा कि इस जासूसी अभियान का मुख्य उद्देश्य था मस्क और थिएल के प्रभावशाली नेटवर्क में सेंध लगाना और उन्हें संवेदनशील परिस्थितियों में फंसाकर रणनीतिक लाभ लेना। उन्होंने यह भी बताया कि रूसी एजेंसियों ने मस्क की गतिविधियों पर करीबी नजर रखी और समय आने पर इस्तेमाल के लिए सूचनाएं जुटाईं। हालांकि इन दावों ने वैश्विक मीडिया का ध्यान खींचा है, लेकिन अभी तक मस्क, थिएल, या अमेरिकी अथवा रूसी सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। जोनाथन बुमा अब FBI में कार्यरत नहीं हैं, और उन्होंने इस आरोप को लेकर अपने स्रोतों को सार्वजनिक नहीं किया है, जिससे इस दावे की पुष्टि संभव नहीं हो पाई है।

Advertisement

जोनाथन बुमा के बारे में जान लीजिए

जोनाथन बुमा एक पूर्व अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) एजेंट हैं, जिन्होंने अपने 15 वर्षों के करियर में मुख्य रूप से काउंटरइंटेलिजेंस और काउंटरप्रोलिफरेशन मामलों पर काम किया। उन्होंने FBI अकादमी, क्वांटिको, वर्जीनिया से 2009 में स्नातक किया था । बुमा ने 2022 में एक व्हिसलब्लोअर शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि FBI ने राजनीतिक पक्षपात दिखाया। उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन और यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी बुरिस्मा के बीच संभावित आपराधिक गतिविधियों की जांच के प्रयासों को दबाया गया, जबकि ट्रंप के सहयोगी रूडी गिउलिआनी के खिलाफ उनके द्वारा प्रस्तुत जानकारी को नजरअंदाज किया गया ।

Advertisement

मार्च 2025 में, बुमा को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने FBI की आंतरिक नेटवर्क से लगभग 130 गोपनीय फाइलें प्रिंट कीं और उन्हें अपने आगामी संस्मरण के मसौदे में शामिल किया। इस मसौदे में एक विदेशी देश के हथियारों के कार्यक्रम से संबंधित संवेदनशील जानकारी भी शामिल थी। बुमा को 100,000 डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया। उनके खिलाफ मामला कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में चल रहा है। उन्होंने अभी तक अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए कोई दलील नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें- BREAKING: हैदराबाद में चारमीनार के पास लगी भीषण आग, अबतक 17 लोगों की मौत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 12:02 IST