अपडेटेड 2 January 2026 at 18:49 IST
Joshimath Fire: जोशीमठ में आर्मी कैंप के अंदर लगी भीषण आग, तेज हवाओं के कारण धधक रही आग, कई स्टोर जलकर राख; 100 से ज्यादा जवान पहुंचे
जोशीमठ: शुक्रवार दोपहर उत्तराखंड के जोशीमठ में एक आर्मी कैंप के अंदर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कई स्टोर पूरी तरह जल गए।
जोशीमठ: शुक्रवार दोपहर उत्तराखंड के जोशीमठ में एक आर्मी कैंप के अंदर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कई स्टोर पूरी तरह जल गए। मौके पर 100 से ज्यादा सैनिक मौजूद हैं। सेना के जवान लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं।
आग दोपहर करीब 2 बजे कैंप के स्टोरेज एरिया में लगी। शुरुआत में एक छोटी सी चिंगारी से लगी आग तेजी से फैल गई और वहां रखे सामान, उपकरण और दूसरी चीजों को अपनी चपेट में ले लिया। सेना ने तुरंत स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन मुश्किल इलाके की वजह से मदद पहुंचने में देरी हुई।
खुद आग बुझा रहे सेना के जवान
सेना के जवान खुद शुरुआती आग बुझाने का काम कर रहे हैं। वे पानी के टैंकर और दूसरे उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “हालात को पूरी तरह काबू में करने की पूरी कोशिश की जा रही है। कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। जांच शुरू कर दी गई है।”
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 16:30 IST