अपडेटेड 12 July 2024 at 16:52 IST
कीर्ति पुरस्कार लेकर गईं शहीद अंशुमन की पत्नी? पिता ने तोड़ी चुप्पी,कहा-ये बातें पब्लिक डोमेन में...
अंशुमन के पिता ने कहा कि कीर्ति पुरस्कार को लेकर जो भी चर्चाएं चल रही है वो ठीक नहीं है, ऐसी बातें पब्लिक डोमेन में नहीं आनी चाहिए लेकिन अब क्या कर सकते हैं।
Caption Anshuman Singh: कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बेटे की शहादत का गम झेल रहे परिवार पर एक और मुसीबत आई है। मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक उनकी बहू स्मृति सिंह उनके बेटे के सम्मान में मिले मेडल को लेकर अपने मायके चली गई हैं।
शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने इस मुद्दे पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि कीर्ति पुरस्कार को लेकर जो भी चर्चाएं चल रही है वो ठीक नहीं है, ऐसी बातें पब्लिक डोमेन में नहीं आनी चाहिए लेकिन अब क्या कर सकते हैं।
मुझे राष्ट्रपति भवन में पता चला कि बेटे का पता बदला गया है- रवि प्रताप सिंह
उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति भवन गया तो मुझे पता चला कि 5 फरवरी को ही मेरे बेटे का पता चेंज करा दिया गया था। मैंने वहां CO से कहा भी कि इस एड्रेस को ऐसे नहीं चेंज करना चाहिए। मेरी आइडेंटिटी को मुझसे छीना गया है। कल को पत्नी दूसरी शादी करके ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी तो उसकी क्या पहचान रहेगी।
सरकार से मेरी कोई मांग नहीं हैं - अंशुमन के पिता
अंशुमन सिंह के पिता ने कहा कि सरकार से मेरी कोई मांग नहीं हैं उन्होंने जो किया बहुत अच्छा किया। बस मुझे मेरे बेटे की सीने पर लगाने के लिए स्मृति पुरस्कार नहीं दिया गया, इसका मुझे कष्ट रहेगा। भविष्य में आने वाली इस तरह की समस्याओं का निस्तारण किया जा सकता है। अगर वो चाहें तो इसकी रेप्लिका दोनों को दे सकते हैं।
नहीं जानता किस बात से इतनी दूरियां बढ़ गईं- अंशुमन के पिता
स्मृति सिंह के मायके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे आज तक नहीं पता वो कौन सी बात है जिसके कारण बहू और मेरे परिवार में इतनी दूरियां बढ़ीं। इस सवाल का जवाब तो वही दे सकती हैं कि वास्तविकता में क्या हुआ।
राहुल गांधी से मुलाकात पर क्या बोले रवि प्रताप सिंह ?
वहीं राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर अंशुमन के पिता ने कहा राहुल गांधी एक बेहतरीन इंसान हैं, बेहतर नेता है। उन्होंने पूरे परिवार के बारे में पूछा, उन्होंने पूछा कि साढ़े तीन साल में आपका बेटा शहीद हो गया। हमने बताया कि हमको आर्मी के तौर पर सब कुछ मिला है। सबसे बड़ी बात राहुल गांधी ने कही हम, हमारी सरकार और पूरा देश आपके साथ खड़ा है ये उनके बड़े दिल का परिचय हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 16:52 IST