अपडेटेड 28 July 2024 at 11:36 IST

Mann Ki Baat: PM मोदी ने की मैथ ओलंपियाड के विजेताओं से 'मन की बात', जाना अनुभव

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है | ओलंपिक, हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है।

Follow :  
×

Share


PM मोदी ने मैथ ओलंपियाड विजेताओं से बातचीत की। | Image: PTI/Video Grab

PM Narendra Modi Mann Ki Baat Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड के विजेताओं से 'मन की बात' की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपियाड में पदक जीतने वाले छात्रों की सराहना की और उनके अनुभव भी जाने। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक का भी जिक्र किया है।

'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है | ओलंपिक, हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है और देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि खेल जगत के इस ओलंपिक से अलग कुछ दिन पहले मैथ की दुनिया में भी एक ओलंपिक हुआ है। इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में भारत के छात्रों ने बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता।

देश का नाम रोशन करने वाले छात्रों के बताए नाम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और ओवर ऑल टेली में हमारी टीम टॉप-5 में आने में सफल रही है। इस दौरान उन्होंने देश का नाम रोशन करने वाले छात्रों के नाम बताए। इन छात्रों में पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपरा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने जाना छात्रों का हाल

पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान सभी छात्रों का हालचाल जाना और कहा कि 'मन की बात' के जरिए देशवासी आप सभी के एक्सपीरियंस जानने को बहुत उत्सुक हैं। इसके बाद पहले आदित्य और फिर सिद्धार्थ ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इसके बाद बारी-बारी से पीएम मोदी ने सभी छात्रों से चर्चा की।

यह भी पढ़ें: कटारिया पंजाब तो गंगवार झारखंड के राज्यपाल, 9 राज्यों को मिले नए गर्वनर
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 11:28 IST