अपडेटेड 17 January 2025 at 13:49 IST

पूर्वोत्तर में सबसे अधिक एमएसएमई इकाइयां मणिपुर में: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में मणिपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के व्यवसाय पंजीकरण की संख्या सबसे अधिक है।

Follow :  
×

Share


CM N Biren Singh | Image: PTI

Manipur: मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में मणिपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के व्यवसाय पंजीकरण की संख्या सबसे अधिक है।

सिंह ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य ने 2015 और 2019 के बीच 12,438 एमएसएमई व्यवसाय पंजीकृत किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र ‘नए भारत का विकास इंजन’ बनने के लिए तैयार है। मणिपुर के लोगों के अत्यधिक उद्यमशील होने की बात पर जोर देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ केवल इस राज्य में 2015 और 2019 के बीच 12,438 एमएसएमई व्यवसाय हैं, जो पूर्वोत्तर में सबसे अधिक है। इनमें से 50 प्रतिशत व्यवसाय महिलाओं के स्वामित्व में हैं।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या में मणिपुर की हिस्सेदारी 0.2 प्रतिशत है, जबकि एमएसएमई कारोबार में राज्य की हिस्सेदारी 0.3 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नवी मुंबई में चोरी के आरोप में कर्नाटक से एक व्यक्ति गिरफ्तार


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 13:49 IST