अपडेटेड 14 March 2024 at 23:35 IST

ममता बनर्जी को पीछे से दिया गया धक्का, SSKM अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में बड़ा खुलासा

West Bengal News: SSKM के निदेशक मोनिमॉय बंद्योपाध्याय ने मेडिकल बुलेटिन में कहा- 'ममता के माथे पर तेज चोट लगी थी।'

Follow :  
×

Share


West Bengal News: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के माथे पर बड़ी चोट लगने के कुछ घंटों बाद SSKM के निदेशक मोनिमॉय बंद्योपाध्याय ने उनका मेडिकल बुलेटिन पेश करते हुए कहा कि टीएमसी सुप्रीमो को 'पीछे से किसी धक्के के कारण मस्तिष्क में चोट' आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज शाम लगभग 07:30 बजे हमारे अस्पताल में सूचना दी कि वह अपने घर के आसपास के क्षेत्र में पीछे से किसी धक्के के कारण गिर गई थीं। उन्हें मस्तिष्क आघात हुआ था और उनके माथे और नाक पर तेज चोट लगी थी। बहुत खून बह रहा था।

उन्होंने आगे कहा- 'शुरुआत में हमारे संस्थान के एचओडी न्यूरोसर्जरी, एचओडी मेडिसिन और कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया था और उनकी हालत स्थिर थी। माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांके लगाए गए और आवश्यक ड्रेसिंग की गई। ईसीजी, सीटी स्कैन आदि जांचें की गईं।'

'ममता ने अस्पताल में रुकने से किया इनकार'

SSKM के निदेशक ने कहा- ‘इस संबंध में चिकित्सा कर्मियों ने अपनी राय दी है। उन्हें निगरानी के लिए भर्ती रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर जाना पसंद किया। उन पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और डॉक्टरों की टीम की सलाह के मुताबिक इलाज चलता रहेगा। कल फिर से उसका मूल्यांकन किया जाएगा और उसके अनुसार आगे के उपचार पर निर्णय लिया जाएगा।’

ममता के भाई ने क्या कहा था?

ममता के भाई कार्तिक बनर्जी ने एक बांग्ला समाचार चैनल को बताया था- ‘वह घर के अंदर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके माथे से खून बह रहा था और टांके लगाने पड़े।’

बनर्जी को कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। कई प्रमुख हस्तियों ने ममता बनर्जी के जख्मी होने पर दुख व्यक्त किया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर राय के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। स्टालिन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ममता दीदी के बारे में जानकर चिंतित हूं। उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’’

ये भी पढ़ेंः ममता की चोट देखकर PM मोदी भी हुए भावुक, भगवान से की ये प्रार्थना; जानिए क्या कहा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 23:27 IST