अपडेटेड 14 April 2025 at 15:19 IST

'मुस्लिम को पार्टी अध्यक्ष बनाओ, संसद में दो 50% सीट', कांग्रेस को PM मोदी ने दे डाली चुनौती; वक्फ के विरोध पर भी तगड़ा जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को बनाए। आप क्यों नहीं बनाते हैं।

Follow :  
×

Share


PM Narendra Modi | Image: Video Grab

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे डाली है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर मुसलमानों को भी धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का नुकसान मुस्लिम समाज को भी हुआ है। कांग्रेस ने कुछ ही कट्टर मुस्लिम पंथियों को ही खुश किया है। कांग्रेस को चैलेंज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कहते हैं कि उन्होंने मुसलमानों के हितों में काम किया। वोटबैंक के भूखे इन राजनेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में मुसलमानों के लिए आपके दिल में थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस अपना पार्टी अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के दौरे पर गए हुए हैं। उन्होंने सुबह हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करके पार्टी पर वोटबैंक का वायरस फैलाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए वक्फ अधिनियम का विरोध कर रही है।

कांग्रेस को पार्टी में मुसलमानों को कुछ नहीं देना- PM मोदी

वक्फ कानून के विरोध को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों के अधिकारियों को छीनना और मुसलमानों को देना, इनकी नीयत किसी का भला करने की कभी नहीं रही। उन्होंने कहा कि 'अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को बनाए। आप क्यों नहीं बनाते हैं। आप संसद में टिकट देते हैं तो आप 50 प्रतिशत मुसलमानों को दो। वो जीतकर आएंगे तो अपनी बात बताएंगे। लेकिन कांग्रेस को ये नहीं करना है। कांग्रेस को पार्टी में मुसलमानों को कुछ नहीं देना है। यही कांग्रेस की सच्चाई है।'

वक्फ कानून पर पीएम मोदी का जवाब

नए कानून पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीब, बेसहारा महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए थे। अगर ईमानदारी से इस्तेमाल हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। लेकिन इससे मुट्ठीभर मुसलमान माफियाओं का भला हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि ये भूमाफिया किसकी जमीन लूट रहे थे। ये लोग दलित, पिछड़ों, आदिवासियों, विधवा महिलाओं की संपत्ति लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी तब जाकर इस कानून की चर्चा आई।

हिसार की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ कानून में बदलाव के बाद जो गरीबों से लूटा जा रहा है वो बंद होने वाला है। हमने एक जिम्मेदारी वाला और महत्वपूर्ण काम किया है। एक प्रावधान किया है, जिसके तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।

वक्फ कानून से मुस्लिम महिलाओं को हक मिलेगा- PM मोदी

उन्होंने कहा कि ये आदिवासी के हितों की रक्षा और संविधान की मर्यादाओं का पालन करने के लिए बहुत बड़ा काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि नए प्रावधानों से वक्फ की भी पवित्र भावना का सम्मान होगा। प्रधानमंत्री ने बयान दिया कि मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, मुस्लिम महिलाओं को उनका हक भी मिलेगा और भविष्य में उनका हक सुरक्षित रहेगा। यही काम बाबासाहेब ने संविधान के स्प्रिट में दिया है, यही सामाजिक न्याय है।

यह भी पढे़ं: 'न नौ मन तेल होगा न मसूद नाचेगा', कांग्रेस सांसद की टिप्पणी पर बीजेपी का जवाब

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 15:19 IST