अपडेटेड 12 August 2024 at 20:34 IST
त्रिपुरा में बांग्लादेशियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने सीमा पर बढ़ाई निगरानी
त्रिपुरा के खोवाई जिले के अग्रिम इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की एक ‘बड़ी’ कोशिश को नाकाम कर दिया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
Tripura BSF: त्रिपुरा के खोवाई जिले के अग्रिम इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की एक ‘बड़ी’ कोशिश को नाकाम कर दिया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए जवानों ने एक गोली भी चलाई।
उन्होंने बताया कि 12 से 15 बांग्लादेशी नागरिकों का एक समूह दिन के समय खराब मौसम और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाकर जिले की पहरमुरा सीमा चौकी क्षेत्र से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
त्रिपुरा सीमांत क्षेत्र के प्रवक्ता ने बताया, “बीएसएफ के जवानों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद उन्होंने (घुसपैठियों) बलपूर्वक सीमा पर लगी बाड़ को पार करने का प्रयास किया। घुसपैठ के प्रयास को रोकने के लिए ‘पंप एक्शन गन’ से एक गोली भी चलाई गयी, जिसके बाद बांग्लादेशियों का समूह बांग्लादेशी क्षेत्र की ओर भाग गया।”
प्रवक्ता ने बताया, “बीएसएफ जवानों की सतर्कता के कारण घुसपैठ की एक बड़ी घटना को रोका जा सका।” उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में फैली अशांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 20:34 IST