अपडेटेड 24 July 2024 at 20:59 IST
महाराष्ट्र में सीमा हैदर जैसा केस, पहले इंस्टा प्रेमी से ऑनलाइन निकाह, फिर गई पाकिस्तान, लौटी तो...
Maharashtra: महाराष्ट्र में सीमा हैदर जैसा एक और मामला आया है।
Maharashtra: महाराष्ट्र में सीमा हैदर जैसा एक और मामला आया है। बताया जा रहा है कि ठाणे पुलिस ने 23 वर्षीय एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने कथित तौर पर पाकिस्तान की यात्रा के लिए पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था।
इस मामले में अब सनम खान नाम की महिला का बयान सामने आया है। उसने इस मामले में अपनी आपबीती बताई है।
सनम खान ने क्या कहा?
सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद ने कहा- 'मैंने 2015 में अपना नाम बदल लिया। कोविड समय के दौरान 2021 में मैं सोशल मीडिया के माध्यम से बशीर अहमद के संपर्क में आई, जो अब मेरे पति हैं। फिर हमने फैसला किया, शादी करने के लिए और हमारे परिवार वीडियो और वॉयस कॉल के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए। मैंने 2023 में अपना पासपोर्ट बनवाया। वीजा के लिए आवेदन करने के बाद सभी कानूनी दस्तावेजों की मंजूरी के बाद मुझे वीजा मिल गया, पूछताछ करनी होगी। यह ठीक है, लेकिन मैं हर बार भारत आने पर पुलिस स्टेशन नहीं जा सकती। मैंने यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं कानूनी प्रक्रिया अपना चुकी हूं।'
आपको बता दें कि इसी तरह पाकिस्तानी सीमा हैदर सचिन से मिलने के लिए सचिन से मिलने पहुंच गई थी। इसी तरह एक भारतीय महिला अंजू नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई थी।
पुलिस ने क्या कहा?
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि उसने पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई किया था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि फरवरी 2024 में उसने ऑनलाइन शादी की और फिर वीजा के लिए आवेदन किया। उसने इसके लिए जो दस्तावेज जमा किए थे, उसमें उसका नाम सनम लिखा था। बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को वो वापस भारत आई। हालांकि, सनम ने इन दावों को मानने से इनकार कर दिया था।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 20:59 IST