अपडेटेड 15 June 2025 at 23:23 IST
पुणे इंद्रायणी पुल हादसा, अब तक 4 लोगों की मौत कई घायल, बचाव दल ने 40 लोगों को बचाया; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल ढह गया, जिससे बड़ा हादसा हुआ। रविवार होने के कारण पर्यटकों की भारी भीड़ थी। NDRF, CRPF, स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने बचाव अभियान में 40 लोगों को बचाया है।
Pune Bridge Collapse : महाराष्ट्र के पुणे में रविवार शाम को कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, पहले लोग एक दूसरे पर गिरे और फिर पानी के तेज बहाव में बहने लगे। जिस वक्त पुल ढह उस पर करीब 300 लोग मौजूद थे। जिनको तैरना आता था वो किनारे आ गए, लेकिन जो तैराक नहीं थे वो पानी के बहाव में आगे चले गए।
NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बताया कि अभी तक 4 शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में 250 लोग काम कर रहे हैं। उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से अधिक से अधिक लोगों को तुरंत बचाया जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरे इलाके को कवर नहीं कर लेते। बचाव दल ने खबर लिखे जाने तक 40 लोगों को बचाया है।
पहले से जर्जर था पुल
बताया जा रहा है कि पहले से ही जर्जर हुए इस पुल पर कुछ लोग बाइक लेकर भी पहुंच गए थे। कई बच्चे भी फैमिली के साथ छुट्टी मनाने ब्रिज पर पहुंचे थे। पुल कमजोर था और हिल रहा था ज्यादा भार सह नहीं पाया और टूट गया। रविवार होने के कारण पर्यटक बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे।
250-300 पर्यटक खड़े थे
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने के घटनास्थल पर पहुंचे। गिरीश महाजन ने कहा, "बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मलबे के नीचे शव होने की संभावना है। NDRF और SDRF सभी मलबा हटाने के लिए काम कर रहे हैं। यह पुल किसानों की आवाजाही के लिए था, लेकिन 250-300 पर्यटक इस पर खड़े थे और अत्यधिक भार के कारण पुल ढह गया।"
CRPF के DIG वैभव निंबालकर ने बताया- "घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने बिना किसी आदेश का इंतजार किए तालेगांव की CRPF की टीमें भेजीं। NDRF की टीमें भी भेजी गईं। हमारा काम मुख्य रूप से प्रशासन की मदद करना है और भीड़ को संभालने समेत हर तरह की मदद करना है। NDRF की 2 टीमें बचाव अभियान पर काम कर रही हैं।"
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 23:23 IST