अपडेटेड 17 July 2024 at 12:43 IST

महाराष्ट्र: आरक्षण मुद्दे को लेकर 25 जुलाई से यात्रा निकालेंगे प्रकाश आंबेडकर

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में आरक्षण के मुद्दे पर ‘आरक्षण बचाओ जनयात्रा’ वंचित बहुजन आघाडी आयोजित करेगी।

Follow :  
×

Share


Prakash Ambedkar declines invite for Ram Mandir Pran Pratishtha | Image: PTI

वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) 25 जुलाई से महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में आरक्षण के मुद्दे पर ‘आरक्षण बचाओ जनयात्रा’ आयोजित करेगी। पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने यह जानकारी दी।

आंबेडकर ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में मांग की कि आवेदन के बिना ही लोगों को दिए गए कुनबी जाति के प्रमाणपत्र रद्द किए जाएं और राजनीतिक दल आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘‘सगे सोयारे’’ (रक्त संबंधी) अधिसूचना के क्रियान्वयन की मांग आरक्षण में ‘‘मिलावट’’ के समान है और अदालतों ने पहले भी इसके खिलाफ फैसले दिए हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे ये मांग

दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे सरकार की उस मसौदा अधिसूचना को लागू करने की मांग कर रहे हैं जिसमें कुनबी जाति के लोगों को मराठा समुदाय के सदस्यों के ‘‘सगे सोयारे’’ के रूप में मान्यता दी गयी है। उन्होंने मांग की है कि सभी मराठाओं को कुनबी जाति के प्रमाणपत्र दिए जाएं ताकि वे आरक्षण के लाभ पाने के पात्र हो जाएं।

कृषक समूह के रूप में पहचाने जाने वाले कुनबी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी का हिस्सा हैं। कुछ ओबीसी कार्यकर्ताओं ने हाल में एक आंदोलन शुरू करते हुए मसौदा अधिसूचना को रद्द करने और यह आश्वासन दिए जाने की मांग की कि उनके आरक्षण को कम नहीं किया जाएगा।

कब शुरू होगी ‘आरक्षण बचाओ जनयात्रा’?

आंबेडकर ने कहा कि ‘आरक्षण बचाओ जनयात्रा’ विभिन्न गांवों से गुजरेगी और यह मुंबई में उनके दादा डॉ. बी आर आंबेडकर के स्मारक ‘चैत्यभूमि’ और पुणे में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 25 जुलाई को शुरू होगी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘यह यात्रा कोल्हापुर (26 जुलाई), सांगली, सोलापुर, धाराशिव, बीड, लातूर, नांदेड, यवतमाल, अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, जालना जिलों में जाएगी। यह सात या आठ अगस्त को छत्रपति संभाजीनगर में समाप्त होगी।’’

जनयात्रा के जरिए किस पर दवाब बनाने की कोशिश?

वीबीए प्रमुख ने कहा, ‘‘हम अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी करने, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) छात्रों को समान छात्रवृत्ति देने, एससी/एसटी और ओबीसी को नौकरियों में पदोन्नति देने की मांग को लेकर जागरूकता पैदा करेंगे। हम जनयात्रा के जरिए उन दलों पर भी दबाव बनाएंगे जिन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाया है।’’

यह भी पढ़ें: कौन है ये बाबा? जिसके सपने में आईं देवी तो ग्लेशियर के टॉप पर बना डाला मंदिर, स्थानीय लोग भड़के


 

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 12:43 IST