अपडेटेड 26 February 2024 at 23:22 IST

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, धुतुम गांव के पास बांध टूटने से मलबे में दबे 4 बच्चे, 2 की मौत

Maharashtra News: उरण के पास धुतुम गांव के पास एक बांध टूटने से चार बच्चे फंस गए। दो की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


धुतुम गांव के पास बांध टूटने से मलबे में दबे 4 बच्चे | Image: ANI

Maharashtra News: पुलिस ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बांध टूटने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इमारत गिरने के बाद चारों बच्चे फंस गए थे, जिसमें दो की मौत की पुष्टि हुई है। घटना की अधिक जानकारी साझा करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाकी दो बच्चों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धुतुम गांव के पास हुई घटना

यह घटना उरण तालुका के पास धुतुम गांव के पास हुई। उरण के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश निकम ने एएनआई को बताया- "उरण के पास धुतुम गांव के पास एक बांध के ढहने से चार बच्चे फंस गए थे। उनमें से दो को निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी दो की मौत हो गई।"

तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत

वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड में देहरादून के मदारी गांव में गुज्जर बस्ती में तेंदुए ने 10 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कैंट पुलिस थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक कुलवंत जलाल ने कहा कि बच्चे पर रविवार शाम को उसके घर के पास झाड़ियों के पीछे छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने शोर मचाया और उसे उसके जबड़े से निकालने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए।

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जलाल ने बताया कि गांव के लोग जब घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए तो तेंदुए ने बच्चे को छोड़ दिया और भाग गया। हालांकि तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि तेंदुआ पिछले कुछ समय से इलाके में घूम रहा था और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा के सत्र के दौरान अपने कार्यालय में वरिष्ठ वन अधिकारियों को बुलाया और मुख्य वन्यजीव वार्डन समीर सिन्हा को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये।

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः 'बिकाऊ लोगों को जनता जूते से मारेगी',... बैठक से गायब विधायकों पर सपा MLA का बड़ा बयान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 22:22 IST