अपडेटेड 1 July 2024 at 12:21 IST
Maharashtra Accident: नागपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत
Nagpur Accident BREAKING: महाराष्ट्र के नागपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई।
Nagpur Accident BREAKING: महाराष्ट्र के यवतमाल के नागपुर कलंब के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इनोवा कार खड़े ट्रक से आकर टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग पंजाब के रहने वाले हैं। ये सभी नांदेड़ जा रहे थे तभी दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
नाबालिग आरोपी की रिहाई के खिलाफ SC जा सकती पुलिस
पुणे पुलिस पोर्श कार दुर्घटना में कथित तौर पर शामिल 17 साल के नाबालिग को रिहा करने के बंबई हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की योजना बना रही है। मामले की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी।
25 जून को बंबई HC ने सुनाया था फैसला
बंबई HC ने 25 जून को निर्देश दिया था कि पोर्श कार दुर्घटना में कथित रूप से शामिल नाबालिग को तत्काल रिहा किया जाए, क्योंकि उसे निगरानी गृह भेजने का किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) का आदेश अवैध है और किशोरों से संबंधित कानून का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए।
बता दें, नाबालिग आरोपी को 19 मई को जिस दिन एक्सीडेंट हुआ था, उसके कुछ घंटों बाद ही जमानत मिल गई थी, लेकिन लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण तीन दिन बाद उसे महाराष्ट्र के पुणे शहर में निगरानी गृह में भेज दिया गया था।
चाची को सौंपा गया नाबालिग आरोपी की निगरानी का जिम्मा
हालांकि, बाद में HC के आदेश के बाद निगरानी गृह से रिहा कर दिया गया था और उसकी देखरेख का जिम्मा उसकी चाची को सौंप दिया था। HC ने यह आदेश 17 साल के नाबालिग की चाची द्वारा दायर याचिका पर पारित किया था। चाची ने याचिका में दावा किया था कि लड़के को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सोमवार को बताया कि पुणे पुलिस बंबई HC के आदेश के खिलाफ SC का रुख करने की योजना बना रही है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 10:31 IST