अपडेटेड 13 January 2026 at 09:58 IST

'जय श्री राम बोलने वाला ही शहर में चाहिए, बाकी पाकिस्तान में अब्बा के पास...,' मुबई के अगले मेयर को लेकर मंत्री नितेश राणे का भड़काऊ बयान

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने मुंबई के अगले मेयर को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि 'जय श्री राम बोलने वाला लोग ही शहर में चाहिए।'

Follow :  
×

Share


बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावी रण का बिगुल बज चुका है। 29 महापालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है। सभी दलों की ओर से प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। मुंबई का अगला मेयर कौन होगा? इसके लेकर बयानबाजी जारी है।  चुनाव प्रचार के दौरान नेता जनता के सामने मुद्दों पर बात कम और हिंदू-मुस्लिम को लेकर बयानबाजी ज्यादा कर रहे हैं। अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री हिंदूत्ववादी सोच वाले हैं और यहां का मेयर भी हिंदुत्ववादी सोच वाली होगा।

मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने एक चुनावी  सभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान दिया है। उन्होने कहा,'जय श्री राम बोलने वाला ही हमें शहर में दिखाई देना चाहिए, बाकी सर तन से जुदा वाले, आई लव मोहम्मद वालों को उनके पाकिस्तान में बैठे अब्बा के पास भेजना है। इधर से उनको साफ कर देना है, इसलिए आपको हिंदू समाज बनाकर एकजुट रहना पड़ेगा।'

नितेश राणे ने हिंदुओं को एकजुट होने को कहा

नितेश राणे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी हिंदू समाज की तरफ गंदी नजर से देख नहीं सकता। इतनी ताकत हम आपके साथ खड़ा करेंगे कि कोई भी हिंदू के त्यौहार में भी मस्ती करने कोशिश करेगा तो वापस शुक्रवार को सिलेंडर उठाने लायक नहीं कर पाएगा, इतनी गारंटी मेरी है। कोई भी हरे सांप आपकी तरफ गंदी नजर से देखा नहीं सकता, इतनी ताकत हम आपके पीछे खड़े कर देंगे'।

हिंदुत्ववादी सोच वाला ही होगा अगला मेयर- नितेश राणे 

मुंबई अगला मेयर कौन होगा, इस बर बोलते हुए नितेश राणे ने कहा, 'महाराष्ट्र की सरकार हिंदुत्व वादी सोच वाली है, हमारे मुख्यमंत्री हिंदूत्ववादी सोच वाले हैं और यहां का मेयर भी हिंदुत्ववादी सोच वाला ही होगा। आई लव महादेव वाले को ही अगला मेयर बनाना है।  नितेश राणे ने वसई में महानगर पालिका चुनाव प्रचार सभा में ये बाते कहीं'।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आतिशी के खिलाफ लगे पोस्टर, राजनीतिक विवाद बढ़ा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 09:58 IST