अपडेटेड 7 April 2025 at 23:39 IST

औरंगजेब की कब्र ना सही कब्र स्थली... महाराष्ट्र के मंत्री ने खुलदाबाद का नाम बदलकर रतनपुर करने की मांग की

महाराष्ट्र में कूर मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र का विवाद अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि उससे जुड़ा एक और विवाद खड़ा हो गया है।

Follow :  
×

Share


Demand to change the name of Khuldabad to Ratanpur | Image: X- @SanjayShirsat77

महाराष्ट्र में कूर मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र का विवाद अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि उससे जुड़ा एक और विवाद खड़ा हो गया है। ताजा मामला खुलदाबाद को लेकर सामने आया है, यहां खुलदाबाद का नाम बदलकर रतनपुर करने की मांग की जा रही है। खुलदाबाद वहीं जगह है जहां औरंगजेब की कब्र मौजूद है।

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने खुलदाबाद का नाम बदलकर रतनपुर करने की मांग मामले पर कहा "मैं कोई नई मांग नहीं कर रहा हूं। यह पहले से ही इतिहास में है। जब अंग्रेज यहां आए थे, तो उन्होंने जो टैक्स लगाया था, वो भी रतनपुर के नाम पर था। दौलताबाद का नाम देवगिरी था,यह सब इतिहास में है।

पुराने नामों को फिर से स्थापित करना चाहते हैं- संजय शिरसाट

संजय शिरसाट ने कहा कि जिन लोगों का औरंगजेब के बारे में बहुत सारा प्यार उमड़कर आ रहा है, उनको हम दिखाना चाहते हैं तुमने हमारा इतिहास मिटाया है। तुम्हारे औरंगजेब ने बहुत सारे गांवों के नाम बदले हैं, वो उसका राज निर्माण करने के लिए किया गया था, हम अब वो यादें को मिटाना चाहते हैं। वहां पुराने नामों को फिर से स्थापित करना चाहते हैं।

औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए- संजय शिरसाट

मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहा हूं और आगामी विधानसभा सत्र में इस पर चर्चा भी होगी। उस प्रस्ताव को पास करके हमें लेना पड़ेगा, बाद में केंद्र से अनुमति के बाद नाम बदला जाएगा। वहां कब्र होने से हमको तकलीफ होती है, हमारे छत्रपति संभाजी महाराज का जो हाल करके उन्होंने मारा है, उनकी (दर्दभरी) यादें हम मिटाना चाहते हैं।दुष्ट आदमी हो या राजा की कोई भी निशानी लोग बर्दाश्त नहीं करते हैं। हमारी पार्टी की भूमिका रहेगी, वो कब्र वहां से हटानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 'देश राम का ही रहेगा, सनातनी हर रास्ते पर जाकर निर्णय सिद्ध करेंगे'

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 23:39 IST