अपडेटेड 2 October 2024 at 20:53 IST
महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर फंसेगा पेच? सपा ने मांगी 12 सीटें
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी में 12 सीटों की मांग रखते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी को मजबूती से लड़ना है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) ने मंथन करना शुरू कर दिया है। चार दिनों से मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेताओं की मीटिंग चल रही है। मीटिंग का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव में अघाड़ी गठबंधन की पार्टियों को एकजुट रखते हुए जनता के बीच जाना है। लेकिन ऐसे में सवाल है कि 4 दिनों से लगातार बैठक हो रही है क्या सीट शेयरिंग पर फैसला हो पाएगा?
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी में 12 सीटों की मांग रखते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी को मजबूती से लड़ना है। चाहे सीट कम मिले, पार्टी नहीं देश बड़ा है। जो धर्म के नाम पर लोगों को परेशान कर रहें, ऐसे लोगों को हराने के लिए समाजवादी पार्टी इनके साथ खड़ी है। हम 12 सीटें मांग रहे हैं, पूरी 288 सीटें हम मिलकर लड़ने वाले हैं। महाविकास अघाड़ी सांप्रदायिक शक्तियों को हराएगी।
इलेक्शन होने दीजिए, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा- अबू आजमी
आजमी ने कहा कि किसी भी सीट के ऊपर झगड़ा मत करो, सारी 288 सीटें अपनी सोचो। सेक्युलरिज्म का परचम लहराओ, जीतकर आओ। अजित पवार को अच्छी तरह मालूम है कि उन्हें सेक्यूलर वोट नहीं मिलेगा। महाविकास अघाड़ी ही चुनकर आएगी। सारे लोग खड़े हैं, वो ही लोग चुनकर आएंगे जो गांधी के अनुयायी हैं, बाबा साहेब को मानने वाले हैं, उन्हीं को मुसलमानों का वोट मिलेगा। हमारा खून भी ठंडा नहीं है, इलेक्शन होने दीजिए, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।
हर सीट की समीक्षा की जा रही है- संजय राउत
बैठक के बाद शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा कि समाजवादी पार्टी और दोनों लेफ्ट पार्टियों के नेता आज बैठक में आए थे। लोकसभा में ये सभी पार्टी हमारे साथ रही हैं, तो विधानसभा में हम उनके क्या दे सकते हैं, उस बारे में जरूर चर्चा हुई। आज चौथा दिन है और हमारी चर्चा चल रही है। बहुत ही सकारात्मक तरीके से चर्चा आगे जा रही है। हर सीट पर चर्चा हो रही है क्योंकि हमें हर सीट पर बीजेपी को हराना है इसलिए हर सीट की समीक्षा की जा रही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 20:53 IST