अपडेटेड 21 December 2025 at 23:48 IST

महाराष्ट्र निकाय चुनाव की जीत के जश्न में मची चीख-पुकार, आग लगने से अजित पवार गुट के कई कार्यकर्ता झुलसे; जानिए कैसे हुआ हादसा

महाराष्ट्र निकाय चुनाव की जीत के जश्न मना रहे कई लोग आग में बुरी तरह झुलस गए। आग लगने से अजित पवार गुट के कई कार्यकर्ता घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Follow :  
×

Share


जेजुरी मंदिर के पास स्थानीय चुनाव में जीत के जश्न के दौरान आग लग गई | Image: Republic

Jejuri Fire Accident: महाराष्ट्र में पुणे के जेजुरी कस्बे के पास स्थानीय चुनाव में जीत का जश्न चीख-पुकार में बदला गया, जब जेजुरी मंदिर की सीढ़ियों के पास हल्दी (भंडारा) चढ़ाने के दौरान आग लग गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। यह आग की घटना तब हुई जब चुनाव नतीजों के बाद स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता भगवान खंडेराया को हल्दी चढ़ाने के लिए मंदिर की सीढ़ियों पर इकट्ठा हुए थे। 

पुणे के जेजुरी नगर परिषद चुनाव में NCP अजित पवार गुट के जीते पार्षद भगवान को भंडारा अर्पण करने जा रहे थे, इसी दौरान भंडारे की आग वहां मौजूद लोगों पर गिरी जिससे कई लोग जल गए। हादसा होने के बाद तुरंत घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

16 लोग आग में झुलसे  

बताया जा रहा है कि, जेजुरी में मतगणना और परिणाम घोषित होने के बाद, किले की पहली सीढ़ियों के पास खंडेरायचरण को भंडारा अर्पित करते हुए और आशीर्वाद मांगते समय ये हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 16 लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें नव निर्वाचित एनसीपी पार्षद मोनिका राहुल घड़गे और उनके पति राहुल घड़गे, साथ ही वार्ड संख्या 5 से नव निर्वाचित एनसीपी पार्षद स्वरूपा खोमाने शामिल हैं। हादसे में घायल सभी लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।  

महायुति ने 207 सीटों पर जीत दर्ज की 

राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने रविवार को 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों में स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के 207 पदों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी ने नगर परिषद अध्यक्षों के 117 पद जीते, शिवसेना ने 53 और NCP ने 37 पद जीते। कांग्रेस को 28, NCP (SP) को 7 और शिवसेना (UBT) को 9 सीटें मिलीं। अन्य पार्टियों को 4 सीटें मिलीं, जबकि नगर परिषद अध्यक्षों की 28 सीटें गैर-मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड पार्टियों के खाते में गईं। वहीं, 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।  

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP की बंपर जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 December 2025 at 23:38 IST