अपडेटेड 21 November 2024 at 13:05 IST
Maharashtra: पालघर में कालीन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में कालीन के एक गोदाम में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लग गई।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में कालीन के एक गोदाम में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि गोदाम में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया।
कालीन बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में लगी आग
बोईसर में स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के दमकल केंद्र के अधिकारी वैभव टंडेल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि महागांव क्षेत्र के बोईसर में कालीन बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में सुबह करीब सात बजे आग लग गई।
आग लगने के कारण का नहीं चल पाया है पता
आग लगने की सूचना मिलने के बाद बोईसर और आसपास से दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: AR Rahman के तलाक के कुछ घंटे बाद उनकी टीम मेंबर भी हुईं अपने पति से अलग, नेटिजंस बोले-क्या हो रहा..
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 13:05 IST