अपडेटेड 28 January 2026 at 14:11 IST
VIDEO: हादसे के बाद धू धूकर जलने लगा विमान, प्लेन क्रैश का पहला वीडियो आया सामने; जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार की हुई मौत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है। DGCA ने अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत पुष्टि की है। प्लेन क्रैश का पहला वीडियो सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है। देखें-VIDEO
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है। बुधवार, 28 जनवरी को अजित पवार को ले जा रहा एक चार्टर्ड विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में अजित पवार सहित विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। DGCA ने 5 लोगों की मौत पुष्टि की है। प्लेन क्रैश का पहला वीडियो सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को डिप्टी CM अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुआ थे। सुबह करीब 8:45 बजे बारामती एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की कोशिश की। लैंडिंग के समय विमान अनियंत्रित हो गया और क्रैश लैंडिंग में खेत में जा गिरा। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा विमान जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर चारों ओर धुआं फैल गया। हादसे का पहले वीडियो सामने आया है जो काफी भयावह है।
प्लेन क्रैश का पहला वीडियो
विमान में अजित पवार के अलावा उनके सुरक्षा गार्ड, सहायक और दो क्रू मेंबर (पायलट और सह-पायलट) सवार थे। आधिकारिक सूत्रों और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के अनुसार, अजित पवार, पायलट और अन्य स्टाफ सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में अजित पवार को गंभीर रूप से घायल बताते हुए अस्पताल पहुंचाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई।
DGCA ने मृतकों की पुष्टि की
DGCA के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, 1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है। अजित पवार एक दिन पहले ही मुंबई में कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। इसके बाद वह पुणे में 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में बारामती जा रहे थे। उन्हें चार पब्लिक मीटिंग को संबोधित करना था। घटनास्थल से मिली वीडियो में विमान का मलबा दिख रहा है।
PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की और हादसे की पूरी जानकारी ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो क्रैश लैंडिंग की जांच करने और छानबीन शुरू करने के लिए दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 January 2026 at 10:27 IST