अपडेटेड 21 February 2025 at 19:49 IST

Maharashtra: जालना में बस ने 2 लोगों को रौंदा, हुई मौत

महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड में शुक्रवार को एमएसआरटीसी बस से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Maharashtra: जालना में बस ने 2 लोगों को रौंदा, हुई मौत | Image: PTI

महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड में शुक्रवार को एमएसआरटीसी बस से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे उसने अंबड स्टैंड पर खड़े यात्रियों को कुचल दिया।

अधिकारी ने बताया..

अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना में मुरलीधर काले (60) और खलीलुल्लाह शेख (70) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का ग्रामीण अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दुर्घटना यांत्रिक खामी के कारण हुई है या फिर मानवीय भूल के कारण हुई।’’

ये भी पढ़ें - SA vs AFG Live: अफगानिस्तान को दूसरा झटका, रबाडा ने लिया विकेट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 19:49 IST