अपडेटेड 21 February 2025 at 22:00 IST
South Africa vs Afghanistan Live Score: साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 107 रनों से रौंदा
South Africa vs Afghanistan Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। कराची में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ओपनर रयान रिकेल्टन ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
- खेल समाचार
- 2 min read

South Africa vs Afghanistan Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। ओपनर रयान रिकेल्टन ने शानदार शतक जड़ा। कप्तान टेंबा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन और एडन एडन मारक्रम ने फिफ्टी ठोककर साउथ अफ्रीका को अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया।
Live Blog
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराकर जीत का खाता खोला। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अफगान टीम 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।
21 February 2025 at 21:58 IST
SA vs AFG Live Score: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराकर जीत का खाता खोला। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अफगान टीम 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।
21 February 2025 at 19:36 IST
SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
316 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का दूसरा विकेट गिरा। इब्राहिम जादरान 17 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने। इससे पहले विस्फोटक बल्लेबाज गुरबाज भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Advertisement
21 February 2025 at 18:17 IST
SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के सामने 316 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। ओपनर रयान रिकेल्टन ने शानदार शतक जड़ा। कप्तान टेंबा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन और एडन एडन मारक्रम ने फिफ्टी ठोककर साउथ अफ्रीका को अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया।
21 February 2025 at 17:37 IST
SA vs AFG Live Score: रासी वैन डेर डुसेन भी आउट
रासी वैन डेर डुसेन ने राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। वो 52 के स्कोर पर नूर अहमद का शिकार बने। साउथ अफ्रीका ने अभी तक 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 248 रन बना लिए हैं।
Advertisement
21 February 2025 at 17:29 IST
SA vs AFG Live Score: शतक बनाकर आउट हुए रिकेल्टन
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीकी ओपनर रयान रिकेल्टन ने शानदार शतक जड़ा। हालांकि, 103 रन बनाने के बाद वो बदकिस्मत रहे और राशिद खान ने उन्हें रन आउट कर दिया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 17:32 IST