अपडेटेड 16 March 2025 at 14:07 IST
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राजभवन में की मुलाकात
शनिवार को राधाकृष्णन ने केरल के त्रिशूर में ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स’ द्वारा आयोजित एक समारोह में फुटबॉल खिलाड़ी आई एम विजयन को सम्मानित किया।
governor meets ramnath kovind | Image:
X
Maharasthra Governor & Ramnath Kovind: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने रविवार को राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की।
राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने शहर के दौरे पर आए पूर्व राष्ट्रपति का अभिनंदन किया।
शनिवार को राधाकृष्णन ने केरल के त्रिशूर में ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स’ द्वारा आयोजित एक समारोह में फुटबॉल खिलाड़ी आई एम विजयन को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में त्रिशूर के महापौर एम के वर्गीस, विधायक पी बालचंद्रन और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को भारी पड़ गई मस्ती; CM नीतीश पर कसा तंज और फुर्र फुर्र कर दौड़ाई थी स्कूटी, कटा भारी चालान
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 14:07 IST