अपडेटेड 27 September 2024 at 10:45 IST
लड़की के जाल में फंस चुका हूं... महालक्ष्मी को 59 टुकड़ों में क्यों काटा? मुक्ति की मां का बड़ा खुलासा
कर्नाटक के बेंगलुरु के वायलिकावल इलाके में महालक्ष्मी की नृशंस हत्या से पूरा देश दहल उठा था। अब आरोपी के मां ने महालक्ष्मी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Mahalakshmi Murder Case: बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब कत्ल के आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या के आरोपी ने ओडिशा में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें कई महालक्ष्मी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं,अब आरोपी की मां ने भी इस हत्याकांड के पीछे की वजह से पर्दा उठाया।
कर्नाटक के बेंगलुरु के वायलिकावल इलाके में महालक्ष्मी की नृशंस हत्या से पूरा देश दहल उठा था। महालक्ष्मी के 59 टुकड़े करने वाला मुख्य आरोपी मुक्ति राजन प्रताप रॉय ने अब खुद को भी खत्म कर दिया है। मगर दुनिया छोड़कर जाने से पहले उसने मां को महालक्ष्मी के बारे में कुछ बताया है। मीडिया से बात करते हुए आरोपी मुक्ति की मां ने बताया है कि मेरा बेटा मुझे बताया था कि मां मैं गलत लड़की के जाल में फंस गया हूं।
मुक्ति की मां ने महालक्ष्मी को लेकर किया बड़ा खुलासा
मुक्ति की मां ने मीडिया को बताया कि बेटे ने उसे कुछ दिन पहले बताया था कि वो उस लड़की के जाल में फंस गया है और वो उससे लगातार पैसे मांगती थी। मां ने बताया कि वो बीते मंगलवार को घर आया था। काफी परेशान लग रहा था, तो मैंने पूछा कि क्या हुआ। इस पर उसने कहा कि उसने एक गलती कर दी है। मैंने बेंगलुरु में एक महिला का मर्डर कर दिया। जब मैंने उसे वजह पूछा तो बताया कि वो उससे पैसे मांगते, सोने के चेन ले ली। मेरे साथ मारपीट भी करती थी और उसके दूसरे मर्द के साथ संबंध भी थे। बता दें कि मुक्ति ने अपने सुसाइड नोट भी इन बातों का खुलासा किया है।
आरोपी ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
आरोपी मुक्ति रंजन ने अपने डेथ नोट में लिखा- मैंने 3 सितंबर को महालक्ष्मी की हत्या कर दी थी। उस दिन मैं महालक्ष्मी के घर गया था। हमारी किसी बात पर बहस हुई। तब महालक्ष्मी ने मुझपर हमला कर दिया। यह बात मुझे पसंद नहीं आई और गुस्से में मैंने उसे मार डाला। फिर मैंने उसकी लाश के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में डालकर वहां से भाग गया। महालक्ष्मी का व्यवहार मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उसके दूसरे मर्द के साथ संबंध भी थे। मुझे बाद में हत्या का पछतावा जरूर हुआ। क्योंकि गुस्से में मैंने जो कुछ भी किया वो गलत था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 September 2024 at 10:45 IST