अपडेटेड 29 January 2025 at 10:02 IST
महाकुंभ भगदड़: DGP-ADG बुलाए, रिपोर्ट तलब... CM आवास पर योगी आदित्यनाथ की हाईलेवल मीटिंग; स्थिति पर बारीकी से नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर महाकुंभ की घटना को लेकर बड़ी बैठक करेंगे। मीटिंग में प्रयागराज से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बड़े अधिकारी जुड़ेंगे।
Mahakumbh Stampede: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान से पहले प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम घाटों पर अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मौनी अमावस्या, जो दूसरे शाही स्नान का दिन है, उसमें 80-100 मिलियन लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद पहले से थी। हालांकि भगदड़ उस समय होने लगी जब श्रद्धालु संगम घाट जाना चाहते थे। घटना में ई श्रद्धालु घायल हुए हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर अधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया है।
मुख्यमंत्री योगी अपने आवास पर महाकुंभ की घटना को लेकर बड़ी बैठक कर रहे हैं। बैठक में यूपी के पुलिस महानिदेशक यानी DGP प्रशांत कुमार के साथ ADG (L&O) अमिताभ यश भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मेला अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। इस बारे में मेला अधिकारी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को ब्रीफ किया। मुख्यमंत्री योगी के सामने डीजीपी रिपोर्ट पेश करने वाले हैं।
अफवाहों पर ध्यान न दें- CM योगी की श्रद्धालुओं से अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई। योगी आदित्यनाथ ने अपने पोस्ट में लिखा, 'महाकुंभ-2025 प्रयागराज, प्रिय श्रद्धालुओं, कृपया अपने निकटतम घाट पर पवित्र स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। कृपया प्रशासन की ओर से दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।' उन्होंने यह भी कहा कि संगम के सभी घाटों पर स्नान हो रहा है। सीएम ने कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 09:15 IST