अपडेटेड 27 January 2025 at 17:27 IST

Mahakumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में लगाई डुबकी तो जय शाह के बेटे को संतों ने दिया आशीर्वाद, VIDEO

Amit Shah Mahakumbh: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में संगम स्नान किया है। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद था। जय शाह के बेटे को साधू-संतों ने आशीर्वाद दिया।

Follow :  
×

Share


Amit Shah Mahakumbh: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सभी साधु-संत मंत्रोच्चारण कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गृह मंत्री अपने परिवार के साथ संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे। स्नान और पूजा-पाठ के बाद अमित शाह के पोते को साधू-संतों ने आशीर्वाद दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह अपने कुछ महीने के बेटे को लेकर आए। फिर अमित शाह ने छोटे शाह को गोद में लिया और साधू-संतों ने उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद रामदेव बाबा ने भी जूनियर शाह को गोद में लिया और जय शाह के साथ वहां से निकल गए।

सीएम योगी को शाह ने इशारे से बुलाया आगे

तस्वीरों में देखा गया कि अमित शाह कुछ संतों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए उतरे। वो आगे रहे और उनके साथ में संत महात्मा थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां अमित शाह के पीछे रहे। सीएम योगी जब पीछे थे, तो अमित शाह ने इशारा करके उन्हें आगे बुलाया। उसके बाद सभी ने मिलकर संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के माथे पर संतों ने तिलक लगाया।

संगम तट पर अमित शाह ने विशेष पूजा की

संगम में स्नान के बाद अमित शाह ने विशेष पूजन किया है। मंत्रोच्चारण और संत महात्माओं के साथ गृह मंत्री ने पूजा पाठ की। उन्होंने गंगा आरती भी की है। संगम पर पूजा पाठ के दौरान उनका परिवार भी शामिल है। अमित शाह यहां से अब थोड़ी देर में अक्षय वट पहुंचेंगे। उन्हें लेटे हनुमान मंदिर भी जाना था, जो कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

अमित शाह का जूना अखाड़ा जाने का कार्यक्रम

अमित शाह का जूना अखाड़ा जाने का कार्यक्रम है, जहां वो महाराज और अखाड़े के अन्य संतों से मिलेंगे और उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। उनके कार्यक्रम में गुरु शरणानंद जी के आश्रम का दौरा भी शामिल है, जहां वो गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज से मिलेंगे। अपनी यात्रा का समापन श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से मुलाकात के साथ करेंगे।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: खानपुर फायरिंग मामले में कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, CJM कोर्ट का फैसला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 17:27 IST