अपडेटेड 10 February 2025 at 16:43 IST
महाकुंभ जाम से बचने का अनोखा तरीका, MP में बांटा जा रहा गंगाजल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मंगाया 40 हजार लीटर जल
मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री ने महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे श्रद्धालुओं के लिए हल खोज निकाला है। उन्होंने प्रयागराज से गंगाजल से भरा टैंकर मंगवा डाला है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। यहां लोग दूर-दराज से आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस बीच कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो यहां पवित्र स्नान के लिए नहीं पहुंच पा रहे। अब मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री ने उनके मुश्किल का हल निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रयागराज का गंगाजल घर-घर वितरित करेंगे।
दरअसल, एमपी की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विश्वास सारंग विधायक हैं। ऐसे में उन्होंने महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे लोगों के लिए अनोखा रास्ता खोज निकाला। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए गंगाजल से भरा टैंकर मंगवाया है। यह टैंकर सोमवार को प्रयागराज से भोपाल पहुंचा। उन्होंने 40, 000 लीटर गंगाजल का टैंकर प्रयागराज से भोपाल बुलवाया है। वह टैंकर के जरिये अपने क्षेत्र की जनता को गंगाजल बांटेंगे। इसे लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग थी कि वह गंगाजल पाना चाहते हैं। लिहाजा लोगों की मांग पर उन्होंने यह पहल की है।
गंगाजल से भरे टैंकर की उतारी गई आरती
गंगाजल से भरे टैंकर को देख क्षेत्र की जनता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टैंकर के भोपाल पहुंचने पर लोगों ने बकायदा थाल लेकर आरती उतारी और स्वागत किया। अब मंत्री जी की इस अनोखी पहल के लिए उनकी सराहना की जा रही है।
प्रयागराज संगम स्टेशन किया गया बंद
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जहां कई जिलों में भारी जाम दिखाई दे रहा है। महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कई नई व्यवस्थाएं की हैं। कई क्षेत्रों में व्यापक जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर और वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संगम स्टेशन बंद कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी से 14 फरवरी की रात 12:00 बजे तक के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है।
26 फरवरी तक जारी रहेगा महाकुंभ
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। अबतक के सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 9 फरवरी तक 44 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अकेले सोमवार (10 फरवरी) की सुबह 10 बजे तक 63 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 16:43 IST