अपडेटेड 5 May 2025 at 13:29 IST
BIG BREAKING: उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग एक शंखद्वार के पास लगी।
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग एक शंखद्वार के पास लगी। धुआंकई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था। घटना के वक्त वहां हजारों श्रद्धालु मौजूद थे, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाया लिया गया है। जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक टीम इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
आपको बता दें कि महाकाल मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, खासकर सोमवार को भीड़ अधिक होती है। आगजनी की यह घटना ऐसे समय पर हुई जब मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है। इलेक्ट्रिक वायरिंग की जांच की जा रही है और ऐसे हादसों से निपटने के लिए अतिरिक्त उपाय करने की तैयारी भी की जा रही है। घटना पर स्थानीय प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें।
फैसिलिटी सेंटर की छत पर लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर के नजदीक बने फैसिलिटी सेंटर की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कंट्रोल रूम है। वहीं अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले वहां से धुआं उठता देखा गया और फिर कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों की ओर हटाया ताकि किसी को कोई नुकसान न हो। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 13:13 IST