अपडेटेड 5 May 2025 at 13:22 IST
UP: गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली; 25 हजार रुपये का ईनामी सहित 3 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। रविवार की देर शाम फिर पशु तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
- भारत
- 3 min read

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। रविवार की देर शाम फिर पशु तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे मुठभेड़ के दौरान दो तस्करों के पैर में गोली भी लगी है। इनके पास से एक कार टाटा टियागो कार, 3 अदद अवैध तंमचा, 6 अदद जिन्दा कारतूस, 5 खोखा कारतूस, 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए पशु तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मामला कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र का है। रविवार (4मई) की शाम को कुछ पशुतस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया।जिसमें थाना पटहेरवा, थाना तमकुहीराज तथा स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत रजवटिया पोखरा NH-28 के समीप घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक कार आते हुए दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी। मुठभेड़ में दो गौ तस्करों के पैर में गोली लगी। साथ ही पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान घायल प्रदीप भारती पुत्र रमेश भारती निवासी पगरा बसन्तपुर थाना पटहेरवा, अरशद खान पुत्र अफजल उर्फ मदारी का पता पहचान मोहम्मदपुर कठार थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के रुप में हुई तथा उसके एक अन्य साथी रितेश शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा निवासी बहादुरपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
तस्करों ने कबूला अपना अपराध
Advertisement
पकड़े गए तस्करों ने बताया कि अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रूरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।
25 हजार का ईनामी था तस्कर प्रदीप भारती
Advertisement
प्रदीप भारती के विरुद्ध जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं तथा थाना पटहेरवा से हिस्ट्रीशीटर भी है व थाना पटहेरवा व तमकुहीराज के गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित है। थाना तमकुहीराज के मु0अ0सं0 316/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 13:22 IST