अपडेटेड 19 May 2025 at 14:26 IST

पहले कर्नल सोफिया पर विवादित बयान, फिर माफी लेकिन अब चौतरफा घिरे MP के मंत्री विजय शाह, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार; आगे क्या?

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के प्रति कठोर रुख अपनाते हुए SIT की टीम गठित करने का आदेश दिया है। इस मामले में 3 ऐसे आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी टीम बनाई जाएगी जो इस राज्य से बाहर काम करती हो वो, पूरे मामले की जांच करेगी। 

Follow :  
×

Share


पहले कर्नल सोफिया पर विवादित बयान, फिर माफी लेकिन अब चौतरफा घिरे MP के मंत्री विजय शाह, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार; आगे क्या? | Image: ANI

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जोरदार बदला लिया। इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दे दिया। हालांकि जब मंत्री विजय शाह इस विवादित बयान के लिए ट्रोल होने लगे तो उन्होंने वीडियो जारी कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी लेकिन तब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका था। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान विजय शाह के वकील ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर वाकई खेद है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अगर ये (माफ़ी मांगने वाला वीडियो) आपका सच्चा खेद है, तो हम इसे पूरी तरह से खारिज करते हैं। ये मामले में केस किए गए परिणामों से बचने का प्रयास है।


जस्टिस सूर्यकांत ने आगे कहा कि आप यह स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि आपने भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। आप कहते हैं कि अगर मैंने ठेस पहुंचाई है। आप लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे कुछ अपेक्षा रखते हैं, आपको कोई उदाहरण पेश करना चाहिए। 'सेना के लिए हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं, वे अग्रिम मोर्चे पर हैं' सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के प्रति कठोर रुख अपनाते हुए SIT की टीम गठित करने का आदेश दिया है। इस मामले में 3 ऐसे आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी टीम बनाई जाएगी जो इस राज्य से बाहर काम करती हो वो, पूरे मामले की जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा विजय शाह कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए माफी मांग रहे हैं और विजय शाह की माफी मंजूर नहीं की। विजय शाह के वकील ने कहा कि हम कोर्ट से माफी मांगने को तैयार हैं। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह कोर्ट की अवमानना का मामला नहीं है। हम आपकी माफी स्वीकार नहीं करेंगे।

 

3 IPS की SIT टीम करेगी मामले की जांच

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। जिसमें 3 सीनियर IPS officer होंगे, इसमें एक महिला ऑफिसर भी होगी। अपनी अनुशासनहीनता की वजह से अब विजय शाह को एसआई जांच का सामना करना पड़ेगा। अब यहां देखने वाली बड़ी बात ये होगी कि मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी अपने नेता पर क्या एक्शन लेती है? बीजेपी एक अनुशासित पार्टी के तौर पर जानी जाती है। अगर पार्टी विजय शाह पर एक्शन लेती है तो उसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये भी देखने वाली बात होगी। विजय शाह मध्य प्रदेश में आदिवासी वोट बैंक का बड़ा चेहरा हैं। अगर ऐसे में पार्टी विजय शाह को लेकर कोई बड़ा एक्शन लेती है तो फिर उसे आने वाले चुनावों में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है फिलहाल अभी हम ये देखेंगे कि आगे क्या होता है?

 

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस ने की थी तीखी आलोचना

विजय शाह के बयान के बाद, कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ उनके विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने तीखी आलोचना की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस बयान ने सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है और मंत्री को पद से हटाने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया और कहा कि "पूरा देश आपके बयान से शर्मिंदा है"। कोर्ट ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का आदेश दिया। इस विवाद के बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्री विजय शाह से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी और इस मामले की गंभीरता को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की।
 

यह भी पढ़ेंः कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर नहीं थम रहा बवाल, HC की सख्ती के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 14:12 IST