अपडेटेड 4 March 2025 at 15:50 IST
सतना: 5 कारोबारियों पर आयकर का छापा, शादी का स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची टीम, दरवाजा नहीं खुलने पर सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे
MP NEWS: मध्य प्रदेश के सतना में शहर के जाने माने 5 बड़े कारोबारियों के यहां मंगलवार की सुबह, इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी।
सत्य विजय सिंह
MP NEWS: मध्य प्रदेश के सतना में शहर के जाने माने 5 बड़े कारोबारियों के यहां मंगलवार की सुबह, इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी, जहां मलहोत्रा बिल्डकॉन के निवास व कार्यालय, हुंडी दलाल रामू अग्रवाल के निवास और होटल, सन्तोष गुप्ता की मिल, सुनील सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एंव पान मसाला दुकान, रामकुमार अग्रवाल के निवास, टाल और प्लाई फैक्ट्री में एक साथ रेड की कार्रवाई की गई। टीम जिन गाड़ियों से कारोबारियों के यहां पहुंची उन सभी गाड़ियों में शादी के स्टीकर लगे हुए थे।
सतना में व्यापारियों के बीच मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इनकम टैक्स की आधा सैकड़ा गाड़ियों का काफिला, शहर के पांच बड़े कारोबारियों के घर एवं व्यवसायिक ठिकानों में छापा मार दिया। शहर के टिंबर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के ठिकानों सहित, नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा एवं हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल रामू के घर एवं व्यवसायिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई चल रही है।
शादी का स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची IT की टीम
दिलचस्प बात यह रही कि IT की टीम जिन गाड़ियों से कारोबारियों के यहां पहुंची, उन सभी गाड़ियों में शादी के स्टीकर लगे हुए थे। जिस अंदाज में तड़के साढ़े 6 बजे बराती बनकर, IT की टीम ने दबिश दी है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में बड़ी कार्यवाही हो रही है।
अरबों रुपए की कर चोरी की खबर
जानकारी के मुताबिक छापामार टीम में, आयकर विभाग सतना के अलावा भोपाल जबलपुर के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। आयकर टीम जब गौशाला चौक के सीताराम अग्रवाल, रामू अतुल मेहरोत्रा के आवास पहुंची, तो घर का दरवाजा न खुलने पर टीम सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसी। आईटी की छापामार कार्यवाही में आय व्यय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है, कार्यवाही में पांचों कार्यबारियों के यहां से अरबों रुपए की कर चोरी की खबर है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 15:50 IST