अपडेटेड 24 April 2025 at 14:05 IST
उम्र 15 साल और सिर पर कैमरा...गोली मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे आतंकी, पहलगाम हमले में मारे गए सुशील के बेटे का बड़ा खुलासा
ऑस्टिन ने बताया कि वो (आतंकी) सबसे पूछ रहे थे मुस्लिम मुस्लिम और अगर कोई मुस्लिम होने का दावा भी कर रहा था तो उससे कलमा पढ़वा रहे थे।
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने गए पर्यटकों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी ट्रिप होगी। परिवार के साथ खुशी के पल बिता रहे लोगों पर अचानक आतंकी हमला हो गया। इसमें 28 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इंदौर के सुशील नथानियाल भी शामिल हैं जिनका गुरुवार को इंदौर में अंतीम संस्कार कर दिया गया। आतंकियों ने सुशील नथानियाल को उनके बेटे और पत्नी के सामने ही सिर में गोली मार दी थी। अब सुशील के बेटे ऑस्टिन ने बड़ा खुलासा किया है। ऑस्टिन ने बताया कि आतंकी गोली मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे। आतंकियों ने अपने सिर के उपर कैमरा लगाकर आए थे और हमले की रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
ऑस्टिन ने बताया कि वो (आतंकी) सबसे पूछ रहे थे मुस्लिम मुस्लिम और अगर कोई मुस्लिम होने का दावा भी कर रहा था तो उससे कलमा पढ़वा रहे थे। इसके बाद कलमा पढ़ने के बाद भी नीचे के कपड़े उतरवाकर चेक कर रहे थे। ऑस्टिन ने बताया कि आतंकी नाम और धर्म पूछ पूछकर गोली मार रहे थे। उसने बताया कि आतंकियों ने मेरे सामने 6 लोगों को गोली मारी।
हमलावरों की संख्या थी 4, उम्र करीब 15 साल
ऑस्टिन ने बताया कि हमलावरों की संख्या करीब 4 थी और उनकी उम्र 15 साल के आसपास थी। उन्होंने मेरे पिता सुशील से भी कलमा पढ़वाया। जब मेरे पिता ने कहा कि मैं ईसाई हूं मुझे कलमा नहीं पता तो आतंकियों ने उनके सीने में गोली मार दी। वहीं मृतक सुशील की पत्नी जेनिफर ने रोते हुए कहा, ''मैं मेरे पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई। मेरे पति ने मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। तीन कम उम्र के लड़के थे जिन्होंने मेरे पति पर बंदूक अड़ाकर कहा कि कलमा पढ़ो। मेरे पति ने कहा कि मैं तो क्रिश्चियन हूं मुझे कलमा पढ़ना नहीं आता। इसके बाद उन लड़को ने मेरे पति को धक्का दिया और सीने में गोली मार दी।
LIC के ब्रांच मैनेजर थे सुशील नथानियल
58 वर्षीय सुशील नथानियल LIC के ब्रांच मैनेजर थे। उनकी पत्नी जेनिफर इंदौर के खातीपुरा में सरकारी स्कूल में टीचर हैं। बेटी आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में मैनेजर हैं। बेटा ऑस्टिन कॉलेज छात्र है। चार दिन पहले वह अपनी पत्नी जेनिफर का बर्थडे सेलिब्रेट करने 21 साल के बेटे ऑस्टिन गोल्डी, 30 साल की बेटी आकांक्षा के साथ कश्मीर गए थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 14:05 IST