अपडेटेड 16 December 2025 at 11:26 IST
कमोड में फ्लश करते ही बाहर आए नवजात के हाथ और पैर, अस्पताल के टॉयलेट में बुरी तरह फंसा था बच्ची का शव; छिंदवाड़ा में हड़कंप
छिंदवाड़ा में अस्पताल के कमोड से नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालात ऐसे थे कि शव को बाहर निकालने के लिए कमोड़ तोड़ना पड़ गया।
MP: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के कमोड में एक नवजात का शव फंसा मिला।
जानकारी के अनुसार, सोमवार (15 दिसंबर 2025) को इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला कर्मचारी टॉयलेट साफ करने गई। उसने देखा कि टॉयलेट सीट जाम है और फ्लश नहीं हो रहा। जब महिला कर्मचारी ने गौर से देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए।
कमोड में नवजात का शव मिलने से हड़कंप
घबराई महिला कर्मचारी ने घटना के बारे में तुरंत प्रबंधन को सूचित किया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। उन्होंने लेबर रूम से लेकर एएनसी, पीएनसी कक्ष तक जांच करा डाली, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। फिर प्रबंधन ने आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी। शाम करीब साढ़े 4 बजे पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को बाहर निकालने की कोशिश की।
टॉयलेट तोड़कर निकालना पड़ा शव
बताया गया कि शव कमोड में इतनी बुरी तरह फंसा था कि उसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद रात करीब 8 बजे टॉयलेट तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।
क्या बोलीं अस्पताल की प्रभारी?
सिविल अस्पताल की प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सुधा बख्शी ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'सोमवार 12 बजे दोपहर टॉयलेट में नवजात का शव फंसा मिला। पुलिस और अस्पताल के स्टाफ की मदद से लगभग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को टॉयलेट तोड़कर बाहर निकाला गया।'
उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा, 'हो सकता है कि ओपीडी के समय कोई गर्भवती महिला इलाज के लिए आई हो और टॉयलेट में डिलीवरी हो गई हो। उस संदिग्ध महिला ने सबूत छिपाने के लिए नवजात को टॉयलेट में फ्लश कर दिया हो।'
महिला की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस महिला की तलाश में सरगर्मी जुट गई है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 11:26 IST