अपडेटेड 7 July 2025 at 20:24 IST
MP: सीधी में जंगली भालू के हमले में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर भालू को उतारा मौत के घाट
मध्य प्रदेश के सीधी में एक भालू के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर भालू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें भालू की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के ग्राम पंचायत बस्तुआ रेंज में, एक दिल दहला देने वाली घटना ने, पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जंगल में भैंस चरा रहे ग्रामीणों पर एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ग्रामीण ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने भालू को लाठी डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पूरा मामला सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के बस्तुआ रेंज का है, जहां सोमवार की सुबह भालू के अचानक हुए हमले में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, भालू ने हमलाकर एक भैंस को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। बताया जा रहा है की ग्रामीण रोजाना की तरह जंगल में अपनी भैंसें चरा रहे थे, तभी एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया।
भालू के हमले में 3 लोगों की मौत
भालू ने सबसे पहले 80 वर्षीय बब्बू यादव पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की चीख सुनकर 70 वर्षीय दीनबंधु साहू 27 वर्षीय मनीष साहू और 43 वर्षीय संतोष यादव उन्हें बचाने दौड़े। लेकिन भालू उन पर भी झपट पड़ा, और हमला कर दिया। भालू के हमले में बब्बू और दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष यादव, मनीष साहू, तेजबली सिंह, और दो अन्य को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया। अभी भी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर भालू को मार डाला
भैंस चरा रहे ग्रामीणों की चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भयावह परिस्थिति में जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर, लाठी-डंडों से भालू पर हमला कर दिया जिससे भालू की भी मौत हो गई।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 20:24 IST